कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को नंबर-1 बनाने दे डाला इतना बड़ा डिस्काउंट!
एमजी मोटर्स ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पर भारी डिस्काउंट देकर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में खलबली मचा दी है. कंपनी ने कॉमेट ईवी (Comet EV) पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
मार्केट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी (Tiago EV) से बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए यह कॉमेट ईवी की सेल्स को बढ़ाने की रणनीति हो सकती है. कंपनी इसके बेस मॉडल पर 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के बाद कॉमेट ईवी को खरीदना अब और भी किफायती हो गया है. चलिए जानते हैं अब क्या है कॉमेट ईवी की नई कीमत…
MG Comet EV को तीन वैरिएंट – पेस, प्ले और प्लश में बेचा जा रहा है. इनकी नई कीमत क्रमशः ₹6.99 लाख रुपये, ₹7.88 लाख रुपये और ₹8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. एंट्री लेवल वैरिएंट पेस की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की गई है जिससे इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से कम होकर 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इस कीमत पर कॉमेट ईवी अब देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. वहीं, टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.