प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही शंखनाद से गूंजी संस्कारधानी

जबलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही आज सोमवार को संपूर्ण संस्कारधानी शंखनाद से गूंजने लगी एवं चहुओर राममय वातावरण हो गया| शहर के विभिन्न मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं कई मंदिरों में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या आयोजन का सीधा प्रसारण देखा गया।

उल्लेखनीय है कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, मंदिरों में शंखों घंटा एवं बैंड ढोल ताशे की ध्वनि गूँजने लगी। लोग सड़कों पर निकल कर आतिशबाजी करते हुए भगवा ध्वज के साथ खुशियां मनाने लगे। दीपावली की तरह आतिशबाजी से शहर गूंज उठा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने ब्राह्मणों के साथ शंकराचार्य चौक में शंखनाद किया।

इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा की सबसे पहले मैं उन कारसेवकों और 550 सालों में मंदिर के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं| यह केवल प्राण प्रतिष्ठा नहीं है, यह भारत के स्व का जागरण है। यह भारत के नवनिर्माण का प्रतीक है, उन्नति का प्रतीक है एवं भारत की आधारशिला है। इस समय संपूर्ण देश राममय है। ऐसे अवसर इतिहास में कभी-कभी प्राप्त होते हैं।

राकेश सिंह ने पूजन अर्चन के साथ मिष्ठान का वितरण भी कराया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रात्रि में संस्कारधानी श्रीराम के जयकारो वाले कार्यक्रमों के साथ लाइट शो आतिशबाजी व बैंड वादन से सराबोर हो गई। सनातन सुरक्षा एवं सतर्कता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गंगा जमुना तहजीब का समावेश भी देखने मिला। जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी हवन कर रहे थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *