देश को नहीं चाहिए मिली-जुली सरकार, 2024 को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान

इस महीने की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनमें से तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी. छत्तीसगढ़-राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. हिंदी पट्टी के इन तीन राज्यों में मिली जीत से प्रधानमंत्री मोदी गदगद हैं. वहीं, 2024 में लोकसभा का चुनाव है. इससे पहले पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है.

एक निजी मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि देश में मिली-जुली सरकार की आवश्यकता नहीं है. इसके कारण हमने 30 साल गंवा दिए. इससे जो नतीजे सामने आए उससे सब वाकिफ हैं. मिली-जुली सरकार के समय में लोगों ने केवल परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति देखा है. इससे दुनिया में भारत की छवि खराब हुई. देश की जनता को बीजेपी पर यकीन है.

देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां BJP को समर्थन नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां बीजेपी को समर्थन नहीं है. आज देश का हर गरीब जानता है कि मोदी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे. गरीबों का यही विश्वास मुझे भी ऊर्जा देता है. मैं इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि केरल में लोकल बॉडी से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्षी दल होने तक, हमारी पार्टी लोगों के बीच मजबूत काम कर रही है.

16 राज्यों में BJP सत्ता में और 8 में प्रमुख विपक्षी दल

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा 16 राज्यों में सत्ता में है और आठ में प्रमुख विपक्षी दल है. छह पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा सरकार में है, जिनमें मुख्य रूप से ईसाई-बहुल नगालैंड और मेघालय शामिल हैं. जहां तक दक्षिण भारत का सवाल है, लोकसभा सीटों के मामले में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि BJP कैडर बेस्ड पार्टी है. इसका मिशन एकदम साफ है.

2024 में NDA बनाम INDIA

इसमें कई पीढ़ियों को साथ लेकर चलने की क्षमता है. पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अगले तीन-चार महीने में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि अप्रैल-मई में लोकसभा का चुनाव संभव है. एनडीए को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सहित 28 विपक्षी दलों ने इंडिया अलायंस का गठन किया है. मगर पार्टियों के सामने सीट बंटवारे काम काम किसी बड़े चुनौती से कम नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *