पाकिस्तानियों की हिम्मत तो देखिए… टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हारते ही कर दिया सचिन तेंदुलकर का अपमान
भारतीय क्रिकेट टीम से उम्मीद थी कि वह वनडे वर्ल्ड कप-2023 का खिताब अपने नाम करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ये टीम हालांकि फाइनल में आकर चूक गई और ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गई. इस हार के बाद भारतीय फैंस काफी मायूस दिखे. टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत से महरूम ही रही. इस टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में जिस तरह का खेल दिखाया था उसे देख लग रहा था कि 12 साल बाद कप इंडिया का होगा. टीम इंडिया इस सपने को सच करने में असफल रही. इस हार से काफी लोग निराश हैं लेकिन पाकिस्तान में भारत की हार का माखौल बनाया जा रहा है. सचिन तेंदुलकर के एक विज्ञापन के बहाने भारत की हार पर पाकिस्तान के पत्रकार ने तंज कसा है.
ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मात दे छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया. भारत 2011 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. उम्मीद थी कि टीम जीत हासिल करेगी, हालांकि ऐसा कर नहीं सकी.
सचिन का उड़ाया मजाक
वर्ल्ड कप के दौरान सचिन ने एक वीडियो में कहा था कि टीम इंडिया कप हमारा है, घर लेकर आओ. लेकिन भारत की हार के बाद पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भारत की हार पर ताना मारा है. उन्होंने लिखा है कि सचिन पाजी कप जिनका था वो ले गए. इसके बाद उन्होंने लिखा कि आप लोग अब चाय के कप से गुजारा करो जैसे 10 साल से कर रहे हैं. भारत ने 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन इसके बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाई. फरीद ने इसी 10 साल की बात की है.
हो गए ट्रोल
इस ट्वीट के बाद फरीद खान को भारतीय फैंस ने ट्रोल कर दिया. एक भारतीय फैंस ने लिखा कि 33 साल वाले 10 साल वालों को ज्ञान देंगे. बता दें कि पाकिस्तान ने अपना पहला और इकलौता वनडे वर्ल्ड कप 1992 में इमरान खान की कप्तानी में जीता था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम वसीम अकरम की कप्तानी में 1999 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इसके बाद से पाकिस्तान की टीम एक भी बार फाइनल नहीं खेली है जबकि 2003 से 2023 तक इन 20 सालों में ये टीम सिर्फ एक बार की सेमीफाइनल में पहुंची थी. 2011 में ये टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां भारत से हार गई थी.