गंदी मछली को बाहर करना होगा.. तमन्ना भाटिया की सीरीज के प्रोड्यूसर विवाद कराकर ही मानेंगे!
तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘आखरी सच’ के प्रोड्यूसर्स के बीच चल रहा विवाद अब भी जारी है. कुछ दिन पहले टीवी9 के साथ की गई बातचीत में प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस और नीति सिमोस ने कहा था कि उन्होंने प्रोड्यूसर निखिल नंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अब निखिल नंदा ने टीवी9 हिंदी डिजिटल पर इस पूरे मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रोड्यूसर निखिल नंदा का कहना है कि सिमोस सिस्टर से पहले मैंने मुंबई उच्च न्यायालय में ये मामला दायर किया था. हम चाहते हैं कि सिमोस सिस्टर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. हमारे केस फाइल करने के बाद उन्होंने भी हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज की. इससे पहले भी बदलापुर थाने में प्रीति सिमोस और नीति सिमोस के खिलाफ एफआईआर (नं. 454/2023) दर्ज की गई है. इन बहनों के खिलाफ धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
क्या आपको फिल्म इंडस्ट्री की कोई जानकारी नहीं थी और फिर भी वो आपके साथ काम करने के लिए तैयार हुईं थीं ?
मैं बिजनेसमैन हूं और मुझे बिजनेस बनाना आता है. रही बात ओटीटी का एक्सपीरियंस ना होने की, तो प्रीति सिमोस और नीति सिमोस का भी ये ओटीटी पर पहला प्रोजेक्ट था. इससे पहले उन्होंने टीवी पर काम किया था. ‘आखरी सच’ की बात करें, तो ये वेब सीरीज हॉटस्टार से मैंने सैंक्शन करवाई थी. सिमोस सिस्टर तो शूटिंग का भी हिस्सा नहीं थीं.
सिमोस बहनों ने आप पर ये भी इल्जाम लगाया है कि आपने वेंडर्स के पैसे नहीं दिए और जब भी हिसाब मांगा जाता था आपकी तरफ से बहाने दिए जाते थे?
एक तरफ वे दावा कर रही हैं कि शो की प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट के 50 फीसदी शेयर उनके पास हैं और ये भी कह रही हैं कि मुझे सभी वेंडर्स को पेमेंट करना है. ये तो अजीब हिपोक्रेसी है. खैर, मैंने इस प्रोजेक्ट में जितना निवेश किया था, उससे लगभग वेंडर्स की पेमेंट हमने कर दी है. लेकिन सिमोस बहनों ने बिना किसी निवेश बैंकिंग सिस्टम में मौजूद खामियों का दुरुपयोग करके, हमारे बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है. यही वजह है कि कुछ वेंडर्स को अब तक पेमेंट नहीं मिला है.
प्रीति सिमोस का कहना है कि आप हमेशा कोशिश करते थे कि उनके सेलिब्रिटी कॉन्टेक्ट्स के सामने आपकी बातें हो, पहले आपने भीख मांगी, फिर उन्हें धमकी देने लगे?
उनके इस तरह के बयान पर प्रतिक्रिया देना भी मेरी गरिमा से नीचे होगा. मेरी बनाई पिच को हॉटस्टार की तरफ से हरी झंडी दिखाई गई थी. मैं इससे पहले भी पंजाब में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुका हूं. वे दिल्ली आकर मुझसे अनुरोध करतीं थीं कि मैं उनके प्रोजेक्ट में निवेश करूं. मैं उनकी डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनना चाहता. आने वाला वक्त ही बताएगा कि सच्चाई क्या है. मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है.
सिर्फ सिमोस बहनें ही नहीं बल्कि दिल्ली के लाइन प्रोड्यूसर राहुल झा, सुनील जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने आप पर भुगतान न करने का इल्जाम लगाया है?.
उन्हें भी सिमोस बहनों द्वारा काम पर रखा गया था और उसने (राहुल झा) उन्हें रिश्वत दी थी. यहां तक कि कपिल शर्मा शो में भी वो रिश्वत लेती थीं. .(गूगल पर मौजूद खबरों के अनुसार). इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस इस बारे में जांच कर रही है और असली सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.
पहले ही प्रोजेक्ट में इस तरह का नुकसान होने के बाद क्या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आप अपना फ्यूचर देखते हो? आगे चलकर आप कितनी सावधानी बरतेंगे?
सिमोस बहनों की वजह से मैं पीछे नहीं हटूंगा. तालाब में एक मछली गंदी है इसका मतलब ये नहीं कि सारा तालाब गंदा हो. हमें सिर्फ उस एक गंदी मछली को बाहर निकालना होगा. मैं एंटरटेनमेंट की फील्ड पर काम करना जारी रखूंगा, लेकिन अब सही टीम चुनने पर पूरा ध्यान रखा जाएगा.