कुत्ता भौंका ही तो था, युवकों ने लोहे के पाइप-डंडे से पीट-पीटकर पैर तोड़ दिया, Video दिल पिघला देगा
इससे कुत्ते का पैर टूट जाता है. वो बुरी तरह जख्मी हो जाता है, खून बहने लगता है. ये CCTV फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Video में क्या-क्या दिखा?
इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना गुरुवार, 1 फरवरी को लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में घटी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो कुत्ते एक घर के गेट के बाहर बैठकर भौंक रहे हैं. अचानक तीन युवक आते हैं और लोहे के पाइप और डंडों से उसे पीटने लगते हैं. इस दौरान एक कुत्ता वहां से भाग जाता है. फिर ये युवक दूसरे कुत्ते को इतना पीटते हैं कि उसका पैर टूट जाता है और शरीर से खून बहने लगता है. कुत्ते की पिटाई की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय सआदतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानवरों से क्रूरता का क्या है कानून?
जानवरों को क्रूरता से बचाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं. इनमें से एक है पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (PAC Act). ये कानून किसी भी जानवर को अनावश्यक दर्द या पीड़ा पहुंचाने पर रोक लगाता है. भारतीय दंड संहिता की धाराएं 428 और 429 जानवरों को मारने, जहर देने, अपंग बनाने जैसे आपराधिक कृत्यों से जुड़ी हैं. इनमें जुर्माने से लेकर जेल की सजा का प्रावधान किया गया है.