टूट जाएगा 100 टेस्ट का सपना! बेहद बुरी फॉर्म से जूझ रहा टीम इंडिया का दिग्गज
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो अपना 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा करना चाहते हैं, लेकिन रहाणे इस वक्त जिस फॉर्म से गुज़र रहे हैं वो उनका ये सपना तोड़ सकती है. रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली पारी में सिर्फ एक ही रन बना पाए. ये सिर्फ इकलौती पारी नहीं है, बल्कि पिछली कुछ पारियों में अजिंक्य रहाणे का यही हाल रहा है. इस सीजन में अजिंक्य रहाणे अभी तक चार टेस्ट मैच में सिर्फ 34 ही रन बना पाए हैं.
लगातार असफल हो रहे हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने अपनी पिछली कुछ पारियों में सिर्फ 1, 8, 9, 0, 16, 0 ही रन बनाए हैं. रहाणे टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. करीब आठ महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भी बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, यही वजह थी कि पहले उनकी उप-कप्तानी छीनी गई थी, जबकि बाद में वो टीम से भी बाहर हो गए थे.
अभी कुछ दिन पहले ही अजिंक्य रहाणे ने बयान दिया था कि वो अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, यानी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. हालांकि, भारतीय टीम अब टेस्ट में भी युवाओं को मौका दे रही है और भविष्य की टीम बनाने पर फोकस कर रही है.
अगर अजिंक्य रहाणे का टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 5077 रन बनाए हैं. रहाणे का औसत करीब 39 का है, जबकि उनके नाम 12 टेस्ट शतक भी हैं. अजिंक्य रहाणे ने कई मौकों पर टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी भी की है, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जो टेस्ट सीरीज़ जीती थी वो उनकी अगुवाई में ही जीती थी.