जिन फिल्मों के लिए वो बने हैं…’ गोविंदा के ढलते करियर ग्राफ से दुखी हैं रवीना टंडन, बोलीं- इंडस्ट्री ने चीची जैसा टैलेंट नहीं देखा होगा
रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जिगरी दोस्त गोविंदा को लेकर बातें की हैं. उन्होंने चीची के गिरते करियर ग्राफ पर दुख जताया है और कहा है कि इंडस्ट्री को उनके जैसा टैलेंटेड एक्टर नहीं मिल सकता है. बता दें कि रवीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 26 जनवरी को रिलीज होगी.
रवीना टंडन और गोविंदा की बॉन्डिंग के बारे में हर कोई वाकिफ है. दोनों बरसों से अपनी खास दोस्ती निभा रहे हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जिगरी दोस्त गोविंदा को लेकर कई बातें की. एक्ट्रेस ने गोविंदा के गिरते करियर ग्राफ पर दुख जताया और कहा कि वो बेहद टैलेंटेड हैं. हालांकि, इन दिनों गोविंदा को कोई फिल्म नहीं मिल रही है. बीते दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं जिसमें कहा गया था कि डेविड धवन से गोविंदा ने सालों बाद इसलिए ही हाथ मिलाया क्योंकि वो साथ में कोई प्रोजेक्ट करना चाहते हैं.
वहीं, रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि चीची जैसा टैलेंट इंडस्ट्री को नहीं मिल सकता. जिन फिल्मों के लिए वो बने हैं वैसी फिल्में अब बन ही नहीं रही हैं. जिस तरह की फिल्मों में चीची का टैलेंट परफेक्टली इस्तेमाल हो सकता है वैसी फिल्में अब बन ही नहीं रही हैं.
इंडस्ट्री ने चीची जैसा टैलेंट पहले नहीं देखा होगा’
इसके आगे रवीना ने कहा कि उन्हें ये नहीं लगता है कि गोविंदा जैसा टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री ने पहले कभी देखा होगा. उन्होंने भी चीची जैसा टैलेंट पहले नहीं देखा. वो एक ऐसे स्टार हैं जो ऑडियंस को एक वक्त पर हंसा भी सकते हैं और रुला भी सकते हैं. वो बिना किसी एफर्ट के किसी कॉमेडी सीन को इमोशनल सीन में बदल सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा ‘मुझे कॉमिक टाइमिंग के बारे में जो कुछ भी पता है वो गोविंदा से ही सीखा है.’