पूरे शहर में फैला था बिजनेस, जानें कैसे चोरी के कुछ मिनटों बाद ही आपकी बाइक के साथ हो जाता था खेल?
अक्सर लोगों की बाइक घर, ऑफिस या बाजार के पास से चोर हो जाती है. इसके बाद वाहन मालिक जब तक बाइक की खोज करते हैं और थाने में मामला दर्ज कराते हैं तब तक उनकी बाइक की पूरी तस्वीर ही बदल जाती है. हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है, लेकिन अधिकांश मामलों में चोर बाइक चुराने के बाद कबाड़ी की दुकान में लेकर जाते हैं, जहां बाइक के अलग-अलग पार्ट्स को खोलकर ऐसा बना दिया जाता है कि अगली बार कोई उसे पहचान भी न सके.
दरअसल गोपालगंज में बुधवार को जिलेभर की कबाड़ दुकानों में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस की छापेमारी से कबाड़ दुकान के संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. सुबह में शुरू हुई छापेमारी अभियान देर शाम तक चला. कई इलाकों में दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान चलेगा. दरअसल, पुलिस कप्तान को ऐसी लगातार सूचना मिल रही थी कि कबाड़ दुकानों पर चोरी की वाहनों को काटकर खपाया जा रहा है. शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने सभी थानों की पुलिस को एक साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
कटेया, विजयीपुर, भोरे, उचकागांव, फुलवरिया, श्रीपुर ओपी, हथुआ, थावे, कुचायकोट, विशंभरपुर, गोपालपुर, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, महम्मदपुर और नगर थाने की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. नगर थाने की पुलिस ने बंजारी-थावे बाइपास के पास छापेमारी की. विशंभरपुर पुलिस ने सिपाया ढाला समेत कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी में कुछ जगहों पर कटे हुए वाहनों के पार्ट्स मिले हैं, जिसकी जांच देर शाम तक चल रही थी.
पुलिस की छापेमारी में कई ऐसी कबाड़ दुकानों के संचालक थे, जो अपनी दुकान छोड़कर भाग गये. पुलिस पहुंची, तो वहां सिर्फ उनके लेबर मिले, जिनसे पूछताछ करने के बाद कबाड़ की दुकान में एक-एक पार्ट्स के बारे में जांच की गयी. पुलिस की कार्रवाई में कई जगहों पर लाइसेंस भी नहीं मिले, जिसके बाद मामले की जांच संबंधित विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है.
पुलिस की छापेमारी में चोरी के कई वाहन मिल चुके हैं. नगर थाने की पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर की कबाड़ दुकान और बंजारी रोड में छापेमारी कर इसका खुलासा किया था. पुलिस की छापेमारी में चोरी की गयी कई बाइक और अन्य वाहनों के पार्ट्स मिले थे, जिसके बाद जिलेभर की कबाड़ दुकानों में छापेमारी करने की रणनीति बनी.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस का छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चोरी कर वाहनों को कबाड़ की दुकानों में खपाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसके बाद एक साथ टीम गठित कर सभी थानों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. पुलिस की छापेमारी में कई सफलता भी मिली है. कार्रवाई की रिपोर्ट भी जारी की जायेगी.