रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, मन मोह लेगी सुंदरता, आप भी करें दर्शन

अयोध्या में तैयार हो चुके राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां बिल्कुल तेजी से चल रही हैं. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ मंदिर का ट्रस्ट भी जी-जान से जुटा हुआ है.

जैसे-जैसे प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर रोज राम मंदिर से जुड़ी हुई खास जानकारियां सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है. विशेष अनुष्ठान के तहत पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया है. हालांकि यह असली मूर्ति नहीं है, जो गर्भगृह में स्थापित होगी और ना ही इस मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे प्रतीकात्मक मूर्ति बताई जा रही है, जिसका मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है.

बता दें कि भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी, उसे 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जा सकता है. भगवान राम के बालस्वरूप की जिस असल मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. मुख्य पूजा से पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके मुताबिक भगवान राम के विग्रह को मंदिर परिसर में ले जाया गया.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *