बजट सेगमेंट में लॉन्च होने जा रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन, जान लें कीमत

बजट सेगमेंट में लॉन्च होने जा रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन, जान लें कीमत

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप कम बजट में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो गुड न्यूज है। आपने अभी तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही कर्व्ड डिस्प्ले देखें होंगे लेकिन अब बहुत जल्द ही बजट सेगमेंट में भी आपको एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन देखने को मिलेगा। आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

आपको बता दें कि स्वदेशी कंपनी लावा भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द एक बजट स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। खास बात यह है कि बजट सेगमेंट के बावजूद इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी एक बार फिर से इस स्मार्टफोन के जरिए बाजार में धमाल मचा सकती है।

Blaze Curve 5G को लॉन्च करेगी कंपनी
आपको बता दें कि लावा ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी की है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में लावा अग्नि, लावा स्टॉर्म, लावा ब्लेज और लावा युवा जैसे कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारतीय बाजार में Lava Blaza Curve 5G को उतारने की प्लानिंग कर रही है।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कंपनी के हेड सुनील रैना ने इसका एक टीजर भी रिलीज किया है। इसमें उन्होंने एक इनक्रिप्टेड कोड शेयर किया है जिसे रिअरेंज करने पर Blaze Curve 5G नाम सामने आता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

बता दें कि यह लावा का पहला स्मार्टफोन होगा जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इतना ही नहीं लावा इसके डिस्प्ले में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल यूज करेगी। बता दें कि कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले ही बजट सेगमेंट में Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 9999 रुपये के बजट में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *