सहेली संग साइकिल से स्कूल जा रही थी लड़की, सामने आया युवक, फिर मचा हंगामा…
बिहार में लड़कियां अब अधिर सबल हैं और स्कूलों में इनकी उपस्थिति भी काफी बढ़ चुकी है. शासन की ओर से इनके प्रोत्साहन के लिए कई उपाय किए गए हैं. इसी क्रम में स्कूल की पोशाक देने से लेकर साइकिल तक दिए गए हैं.
छात्राओं का इससे हौसला बढ़ा है तो वहीं परिजनों को भी शासन का भरोसा मिला है. लेकिन, इन लड़कियों को घर से स्कूल के रास्ते में कई परेशानियों का सामना अब भी करना पड़ रहा है. खास तौर पर मनचलों की करतूत से कई लड़कियों के स्कूल छोड़ने तक की खबरें आती रही हैं. हालांकि, शिकायतों पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन इन लफंगों पर पूरी तरह से लगाम लगना अभी बाकी है. ताजा मामला गोपालगंज से आया है जहां एक मनचले युवक ने गंदी हरकत कर दी जिसके बाद हंगामा मच गया.
दरअसल, गोपालगंज में विद्यालय जाने के दौरान छात्रा का फोटो खींचकर उसका रील बनाकर वायरल कर दिया. छात्रा की शिकायत पर परिजनों ने युवक के घरवालों से शिकायत की, जिसके बाद दोनों पक्ष में हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट में महिला समेत छह लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव की है. घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
बताया जाता है कि हीरापाकड गांव के निवासी छात्रा अपनी सहेली के साथ साइकल से एस.एस .बालिका में पढ़ाई करने निकली थी. रास्ते में उसके गांव का ही एक युवक ने फोटो खींच लिया और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. छात्रा ने घर आकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. छात्रा के परिवार के लोगों ने आरोपी युवक से परिजनों से इसकी शिकायत की. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हुई.
बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष में झड़प हो गयी. घटना में एक पक्ष से नवीन यादव, पिंटू यादव, अमरेश यादव और छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष से ग्रीन यादव , राजन यादव घायल हो गये. आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान दोनों पक्ष सदर अस्पताल में भर्ती भिड़ गये. इमरजेंसी वार्ड में मारपीट देख पुलिसकर्मियों ने शांत कराया.