सरकार ने दी लोगों को राहत, नए साल के पहले कर्मिसियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती
नए साल की शुरूआत के पहले सरकार ने लोगों को राहत दी है. सरकार ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती कर जनता को तोहफा दिया है. बता दें कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रुपये कम हो गई है. इससे पहले देखें तो दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी. अब यह कीमत 39 रुपये कम हो गई है.
आपके शहर में कर्मिसियल सिलेंडर की कीमत
बता दें कि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने यह छूट क्रिसमस त्योहार और नए साल से पहले ही दी है. बता दें कि इससे पहले 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 दिसंबर को बदलाव किया गया था. हालांकि, 16 नवंबर को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की छूट दी गई थी.
पिछले कुछ समय से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें हर महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्दारा सिलेंडर रेट में कई संशोधन किए गए है. लेकिन, कंपनियों ने घरेलू एलपीजी की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया है.