The Great Indian Kapil Show: करीना कपूर ने खोले कई राज, कपिल शर्मा क्यों बोले: इसके बाद मुझे गोली मार दो?
कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर शो The Great Indian Kapil Show के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहले एपिसोड में जहां ‘जिगरा’ की टीम पहुंची थी. तो वहीं अगले एपिसोड में ‘देवरा’ की टीम ने जनता को खूब एंटरटेन किया. बीता एपिसोड काफी चर्चा में रहा था, जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कपिल शर्मा ने रंग जमाया. इसी बीच नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में कपूर सिस्टर्स दिखाई देंगी. दोनों ने कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती की.
दरअसल एक एपिसोड पहले ही सैफ अली खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हुए थे. अब करीना कपूर पहुंचीं, तो कॉमेडियन ने उनसे लव लाइफ को लेकर कई सवाल किए. इस मजेदार प्रोमो को काफी प्यार मिल रहा है.
कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं कपूर सिस्टर्स
हाल ही में नेटफ्लिक्स और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया गया है. शो में कपूर सिस्टर्स डांस परफॉर्मेंस करते हुए एंट्री करेंगी. इस दौरान कपिल शर्मा बोलते हैं- मेरी एक तरफ करीना और दूसरी तरफ करिश्मा, इसके बाद मुझे गोली भी मार दो चाहे. वहीं कपिल शर्मा ने करीना कपूर से सवाल किया कि पहली बार सैफ और उनमें से किसने बताया था कि आपको प्यार है? उन्होंने अपने स्टाइल में कहा कि मैंने ही उन्हें बताया होगा, क्योंकि वो तो पता ही है कि मैं अपनी फेवरेट हूं.
View this post on Instagram
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
इस दौरान करिश्मा कपूर ने बताया कि, ऐसी कई फिल्म्स है, जो मैंने बेबो को देखने के लिए भेजा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने काफी खराब रिएक्शन दिए थे. लोलो ने छोटी बहन की एक्टिंग करके दिखाया. हालांकि, इस दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने ही सैफ अली खान को हाथ में टैटू बनाने के लिए फोर्स किया था. उन्होंने बताया कि, मैंने ही कहा था कि अगर मुझसे प्यार करते हो तो हाथ में नाम लिखवा लो. यह सुनने के बाद करिश्मा कपूर ने भी शॉकिंग रिएक्शन दिए.
कृष्णा ने मामा गोविंदा की मिमिक्री की
शो में कृष्णा अभिषेक ‘राजा बाबू’ के गेटअप में नजर आए. उन्होंने मामा गोविंदा के पॉपुलर कैरेक्टर राजा बाबू बनकर करिश्मा कपूर के साथ डांस भी किया. इस दौरान कपिल ने कहा कि कहीं ये ओरिजिनल वाले न देख लें. तो वो कहते हैं- मैं गाली खाउंगा घर जाकर.