The Great Indian Kapil Show: साल नया, अंदाज वही…कपिल शर्मा के नए शो में ‘गुत्थी’ की सरप्राइज एंट्री

देश के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा दुनियाभर में पॉपुलर हैं और जब भी उनका शो शुरू होता है लोगों को हंसने का मौका मिल जाता है. हर जनरेशन के लोग कपिल शर्मा के शो को देखते हैं और पसंद भी करते हैं. कपिल शर्मा पिछले 6 सालों से अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. अब कपिल एक बार फिर से फैंस को ठहाके लगाने को मजबूर करने के लिए तैयार हैं. शो में सुनील ग्रोवर की भी एंट्री हो गई है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर आ गया है. बता रहे हैं शो को लेकर जरूरी डिटेल्स.

ट्रेलर में कपिल शर्मा अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो की पुरानी कास्ट में शामिल कीकू शारदा, अर्चना पूरण सिंह और कृष्णा अभिषेक जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं. इसके अलावा शो में जो बात सबसे खास है वो है सुनील ग्रोवर की एंट्री. दोनों की सुलह की खबर तो सामने आ ही गई थी और ये भी कन्फर्म हो गया था कि कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की फिर से एंट्री होने जा रही है. अब शो के ट्रेलर में दोनों एक बार फिर से 6 साल के गैप के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.

कब आ रहा है शो?

शो के ट्रेलर में आने वाले महमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है. इस बार कपिल शर्मा के शो में आमिर खान मेहमान बनकर आ रहे हैं. उनके अलावा इस शो में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ पहुंचेंगे. क्रिकेट के बड़े सितारे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी इस शो का हिस्सा होंगे. दोनों स्टार्स के भी कुछ विजु्अल्स ट्रेलर में दिखाए गए हैं. ये शो 30 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है जिसे आप शनिवार शाम 8 बजे से देख सकते हैं.

फैंस कर रहे रिएक्ट

शो के आने के बाद से फैंस के बीच भारी उत्सुकता भी नजर आ रही है. एक शख्स ने लिखा- मैं इंतजार नहीं कर सकता. एक दूसरे शख्स ने लिखा-मैं तो बस रोहित शर्मा के आने का इंतजार कर रहा हूं. एक और शख्स ने लिखा- मैं तो बस हिटमैन की राह देख रहा. एक अन्य शख्स को तो सिद्धू की याद आ गई. उसने लिखा- मुझे सिद्धू मांगता है. सिद्धू जी को लेकर आओ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *