पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध बनाते हुए देखकर भी पति नहीं कर पाया कुछ भी
मैं एक विवाहित 32 साल का व्यक्ति हूं मेरी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। मेरी लव मैरिज है। मेरी पत्नी से मेरी पहली मुलाकात इंस्टाग्राम के द्वारा हुई थी। मेरी पत्नी कॉलेज में लेक्चरर है। हम दोनों के बीच बातचीत हुई और प्यार हो गया। फिर उसके बाद में बहुत समय तक लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी हम दोनों रहे थे। शादी के शुरुआत में तो सब कुछ चीजें सही चल रही थी।
शादी के बाद मेरी पत्नी की मेरे पेरेंट्स से बिल्कुल भी नहीं बनती थी। ज्यादातर समय वह अपने मायके में ही गुजारती है। मैं प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं। इस वजह से मुझे कभी घर से बाहर गई जाना पड़ता है। इस वजह से मुझे उससे अलग रहना होता है।
पिछले कुछ समय से मैंने अपनी पत्नी के मोबाइल को देखा मोबाइल में मुझे बहुत सी चीजें ऐसी परेशान करने वाली मिली। जिसको देखकर मैं दंग रह गया। मैंने उसके फोन में अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ में रिलेशनशिप बनाते हुए देखा। उन दोनों की व्हाट्सएप चैट से भी यह सब चीजें समझ में आ रही थी कि वह हमेशा एक दूसरे से संबंध बनाते रहते हैं।
मेरी बिल्कुल भी अपनी पत्नी से इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं हुई। मेरी पत्नी का उसके साथ के कर्मचारी के साथ में ही अफेयर चल रहा है। मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं। मैं उसको खोना भी नहीं चाहता। अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं आपकी करूं तो क्या करूं? किस तरह से मैं अपनी पत्नी को समझाऊं या फिर मैं मुझे अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहिए। कुछ भी मुझे समझ नहीं आ रहा है।
क्या कहती है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट की राय विशेषज्ञ रचना खन्ना ने बताया कि जिस स्थिति में आप चल रहे हैं। उसी स्थिति में आप खुद को बिल्कुल भी सही महसूस नहीं कर रहे होंगे। जिस इंसान से आपको धोखा मिला है। उस व्यक्ति ने ना केवल आपके आपसे सम्मान को ही चोट पहुंचाया है, बल्कि आपके यकीन को भी उन्होंने खोया है। हम मानते हैं कि आपके साथ जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है। लेकिन कहीं ना कहीं आपको बता दें कि आपका लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप आपकी पत्नी को आपसे दूर करने पर मजबूर कर रहा है।
एक बार पत्नी से करें बात
एक्सपर्ट डॉक्टर रचना बताती है कि आप चाहते हैं कि आप अपनी पत्नी के साथ रहे या फिर उसे तलाक ले या अपने रिश्ते को किस तरह से सही करें। अगर आप सच में अपनी शादी को रखना साथ चाहते है तो इसके लिए आप अपनी पत्नी से बात कर सकते हैं। आप अपनी पत्नी को बता सकते हैं कि उनके इस अफेयर की वजह से आप को कितना नुकसान पहुंचा है। और आप खुद को कितना अपमानित महसूस कर रहे हैं। आपको लगता है कि आप अपनी वाइफ को माफ कर पाएंगे तो गलती हर किसी से हो जाती है।
ऐसे में आपको अपनी वाइफ को माफ कर देना ही सही होगा।आप अपनी पत्नी से यह बात करें कि आखिर वह क्या चाहती है। क्या वह अपने प्रेमी के साथ में ही अपनी जिंदगी को आगे बढ़ते देखना चाहती हैं। आप पहले अपनी पत्नी की फीलिंग को समझने की कोशिश करें। और सभी बातों के बारे में उनकी खुद की भी राय जाने और उसको समझे उसके बाद आप अपना कोई मत बनाएं।
ऐसे करें ठीक रिश्ता
जैसा कि आपने बताया कि आपको नौकरी की वजह से दूसरे शहर भी जाना होता है। आपकी पत्नी कॉलेज में लेक्चरर है तो आपको हम यह सलाह देना चाहिए कि आप दोनों पहले तो एक साथ रहने लग जाए। आपको अपने शहर में ही नौकरी ढूंढनी होगी। अगर ऐसा पॉसिबल नहीं है तो आप अपनी पत्नी को दूसरे शहर में नौकरी करने के लिए कह सकते हैं। जहां पर आपका खुद का काम है। आप दोनों अलग-अलग रहते हैं।
यह आप दोनों में दूरी का एक मुख्य कारण बना हुआ है। अगर आप अपनी पत्नी को अधिक से अधिक टाइम देते तो शायद आपके साथ में यह सब नहीं होता। क्योंकि नई-नई शादी में पति-पत्नी को एक-दूसरे को समय देना बहुत जरूरी होता है। आप दोनों एक दूसरे से प्रॉमिस करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं।