जिस IRS अधिकारी ने निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करने की मांग की थी, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया

इंडियन रेवेन्यू सर्विस अधिकारी बी बालामुरुगन (IRS officer B Balamurugan) को 29 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया है. बालामुरुगन को भेजे गए आधिकारिक नोटिस में उन्हें सस्पेंड करने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन नोटिस में लिखा है कि उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है.

कुछ समय पहले बालामुरुगन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की थी और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ बालामुरुगन चेन्नई में डिप्टी कमिश्नर, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पद पर कार्यरत थे. 31 जनवरी को वो रिटायर होने वाले थे. 2 जनवरी को बालामुरुगन ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने बताया था कि जुलाई 2023 में तमिलनाडु के दो दलित किसानों को ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) द्वारा समन जारी किया गया था. 72 और 67 साल के इन दो किसानों ने एक स्थानीय भाजपा नेता पर अवैध रूप से ज़मीन हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया था. बालामुरुगन ने अपने पत्र में लिखा,

“इस घटना से पता चलता है कि कैसे भाजपा ED का इस्तेमाल कर रही है. जब से वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने पदभार संभाला है, उन्होंने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को BJP एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट बना दिया है. ED ने पिछले जुलाई में किसानों को समन जारी किया था, जो जनवरी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है. समन और एनफोर्समेंट केस इनफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR ) में दोनों किसानों की जाति बताई गई है. इससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. ECIR रिपोर्ट FIR के बराबर होती है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ ED ने 4 जनवरी को दोनों किसानों के ख़िलाफ़ मामला बंद कर दिया था. ED अधिकारियों ने कहा था कि एजेंसी का किसानों को परेशान करने का कोई इरादा नहीं था. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बालामुरुगन ने कहा,

“मैं भी दलित हूं. मैं किसानों की परेशानियों को जानता हूं.”

इस घटना के बाद, जब 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन केंद्र सरकार ने आधे दिन के लिए ऑफिस बंद कर दिए थे, तब भी बालामुरुगन ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि वो काम करना चाहते हैं. बालामुरुगन ने कहा था,

“चेन्नई में केवल हमारा ऑफिस ही काम कर रहा था. इससे वे और ज्य़ादा चिढ़ गए. जाहिर तौर पर इन दो घटनाओं की वजह से मुझे सस्पेंड कर दिया गया है. वे मुझे सबक सिखाना चाहते हैं.”

जानकारी के मुताबिक़ बालामुरुगन की पत्नी जी प्रवीणा ED मामले में किसानों की वकील थीं, जो अब बंद हो चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *