The Legend of Maula Jatt: फवाद खान फैन्स नोट कर लें, पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म इस महीने इंडिया में होगी रिलीज!
भारत में पाकिस्तानी ड्रामा काफी पसंद किया जाता है और इसके साथ ही वहां के स्टार्स भी यहां लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. कई सारे पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. पाकिस्तानी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है. पाकिस्तान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म को अब जी स्टूडियो भारतीय दर्शकों के लिए लाने के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गया है.
पाकिस्तान के दिग्गज एक्टर फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को अब जल्द ही भारतीय दर्शक भी देख पाएंगे. यह फिल्म अगले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में भारत में रिलीज हो सकती है. यह फिल्म पाकिस्तान में 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, हुमैमा मलिक और हमजा अब्बासी लीड रोल में नजर आए हैं.
2022 में भी रिलीज होने की थी खबर
भारत में भी इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. इस फिल्म को इंडिया में दिसंबर 2022 में भी रिलीज करने की खबरें बहुत तेजी से आ रही थी, लेकिन किन्हीं वजहों से ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इंडियन थिएटर में रिलीज नहीं हो पायी. इस फिल्म को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो सकता है. अगर ये फिल्म इंडिया में रिलीज होती है तो फिल्मों के जरिए दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.
कई बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को पाकिस्तानी फिल्ममेकर बिलाल लशारी ने बनाया है, इस फिल्म का बजट केवल 45 करोड़ था. इस फिल्म ने केवल पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफी कमाई की है. ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. कहीं-कहीं पर ये आंकड़ा 400 करोड़ भी बताया गया है. इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
यह फिल्म मौला जट्ट और नूरी नट की क्लासिक स्टोरी पर बेस्ड है. यह पंजाबी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बिलाल लशारी ने साल 2018 में ही इस फिल्म के पहले लुक को रिलीज किया था. ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने पाकिस्तान में पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है.
2001 में की थी करियर की शुरुआत
फवाद खान बॉलीवुड में भी फिल्में की हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. फवाद खान ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म 2007 में आयी थी. इस फिल्म का नाम ‘खुदा के लिए’ है, जो कि इंटरनेशनल मार्केट में ‘इन द नेम ऑफ गॉड’ के नाम से भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शोएब मंसूर ने डायरेक्ट किया था और इसमें शान शाहिद , फवाद खान और इमान अली लीड रोल में नजर आए थे. ‘खुदा के लिए’ पाकिस्तान में 20 जुलाई 2007 को और भारत में 4 अप्रैल 2008 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी ऑफिशियली शामिल किया गया था.
2014 में ‘खूबसूरत’ से की थी एंट्री
फवाद ने बॉलीवुड में एंट्री 2014 में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ से की थी, उसके बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी नजर आए थे. साल 2016 में उरी अटैक के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था. इस बैन के बाद से अब फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कुछ समय पहले खबर थी कि फवाद ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो रोल करेंगे, लेकिन इस खबर को क्लियर नहीं किया गया है.
रिपोर्ट की मानें तो फवाद 8 साल के बाद बॉलीवुड में वाणी कपूर के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भी जल्दी शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी. मेकर्स ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.