कई दिनों तक दिमाग में घूमते रहेंगे नाम, अगर देख ली ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में
नई दिल्ली. आज हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप जितनी बार भी देखें आपका मन नहीं भरेगा. इन फिल्मों के क्लाइमैक्स भी इतने दमदार हैं कि आप अगर गलती से भी इन फिल्मों को देखने बैठ गए तो आप क्लाइमैक्स तक उठ भी नहीं पाएंगे.
दृश्यम 2: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी सस्पेंस से भरपूर थी, जिस तरह इस फिल्म का पहला पार्ट भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गया था, उसी तरह इसके दूसरे पार्ट को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक कम पढ़ा-लिखा इंसान अपनी फैमिली को पुलिस से बचाता है. इस फिल्म का पहला पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आया था और पहले पार्ट के बाद से ही लोगों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था.
अंधाधुन: आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ एक जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में एक्टर ने अंधे शख्स की भूमिका निभाई थी, जो मर्डर का खुलासा करने के चक्कर में खुद बुरी तरह फंस जाता है.