शख्स ने बनाया अनोखा कपड़ा, महीने भर नहीं होता गंदा, धोनी भी हैं टीशर्ट के रेगुलर कस्टमर

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. ऐसे टैलेंटेड लोगों की लिस्ट में जोधपुर के लाल का नाम भी शामिल है. इस शख्स ने ऐसा कपड़ा बनाया है जिसके ऊपर चाय से लेकर कॉफ़ी तक के दाग नहीं लगेंगे. यानी आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, ये कपड़ा गंदा नहीं होगा. इस स्मार्ट कपड़े से शख्स ने एक अपेरल ब्रांड बनाया है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं शार्क टैंक में आ चुके जोधपुर के एंटरप्रेन्योर सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की.हाल ही में शार्क टैंक में सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने प्रोडक्ट लोगों को दिखाए. इसके प्रोडक्ट देखने के बाद वहां बैठे इन्शोर्ट नाम की कंपनी के मालिक ने तुरंत इसकी फंडिंग कर डाली. सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित का प्रोडक्ट है ही इतना कमल का. इनके कपड़ों के फैब्रिक गंदे नहीं होते. दावा किया जा रहा है कि इनके जीन्स एक महीने और मौजे सात दिनों तक बिना बदबू के पहने जा सकते हैं.

ऑनलाइन हो रहे हैं ऑर्डर

सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने इस प्रॉडक्ट को बनाया नहीं है. उनसे पहले जो इस कंपनी का मालिक था, उससे सुरेंद्र ने इसे खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने इसकी ब्रांडिंग पर काम किया. आज के डेट में uterms प्रॉडक्ट की ऑनलाइन काफी मांग है. सुरेंद्र के मुताबिक़, महेंद्र सिंह धोनी उनके रेग्युलर कस्टमर हैं. उनका दावा है कि महीने में बाइस दिन आप धोनी को इसी कंपनी की टीशर्ट में देख सकते हैं.

चल रहे हैं प्रॉफिट में

सुरेंद्र ने अपनी कंपनी की सेल्स के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पंद्रह करोड़ में उन्होंने इसे खरीदा था. इसके बाद 2022 में तीन लाख की सेल के साथ शुरुआत कर इस साल वो दस से बारह करोड़ सेल टारगेट कर रहे हैं, जिसमें सत्तर से अस्सी लाख का मुनाफ़ा अंदाजा लगाया गया है. कंपनी की नब्बे प्रतिशत सेल ऑनलाइन है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *