शख्स ने गंगा नदी में फेंकी चुंबक, गहराई तक डुबोकर निकाला बाहर, चिपक कर आई ऐसी-ऐसी चीजें
भारत के लोगों की गंगा नदी में काफी आस्था है. हमारे देश में गंगा को मैया भी बुलाया जाता है. जिस तरह से एक मां अपने बच्चों का ख्याल रखती है, उसी तरह से गंगा नदी भी कई लोगों का ख्याल रखती है. इसके पानी से कई परिवारों की प्यास बुझाई जाती है. गंगा जल का इस्तेमाल कई हिंदू परिवारों में पूजा पाठ में किया जाता है. हर साल कई लोग गंगा नदी में डुबकी लगाने जाते हैं. इस दौरान वो अपनी श्रद्धा के हिसाब से नदी में चीजें भी डालते हैं.
आपने अक्सर लोगों को नदियों में सिक्के फेंकते देखा होगा. माना जाता है कि अगर आपकी कोई इच्छा है, तो उसे मन में बोलकर अगर नदी में सिक्का फेंका जाए, तो वो पूरा हो जाता है. इस वजह से हर साल कई लोग गंगा नदी में सिक्के फेंकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नदी में फेंके जाने के बाद इन सिक्कों का क्या होता है? ये सिक्के कई परिवारों के लिए गुजर-बसर का साधन बन जाता है.
यूं निकालते हैं बाहर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक शख्स नदी के बीचोबीच नाव ले जाकर उसके अंदर चुंबक फेंकता नजर आया. शख्स ने एक रस्सी में चुंबक को बांधा और उसे नदी में फेंक दिया. इसके बाद चुंबक को नदी के तल तक भेजा गया, थोड़ी देर बाद जब उसने चुंबक को बाहर निकाला तो उसके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई. नदी में फेंके गए सिक्के इस चुंबक से चिपक गए और उसे शख्स ने जमा कर लिया.