स्कूल के रजिस्टर में लगातार लग रही थी माफिया अशरफ के साले की हाजिरी, अबकी प्रिंसिपल ने कराई एफआईआर
माफिया अशरफ के फरार साले जैद मास्टर पर पूरामुफ्ती थाने में एक और एफआईआर हुई है। स्कूल के रजिस्टर में उसकी लगातार हाजिरी लग रही थी। इस बार प्रधानाचार्य ने फर्जी हस्ताक्षर करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरामुफ्ती पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। माफिया अशरफ का साला जैद हटवा, पूरामुफ्ती का रहने वाला है। वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। बताया जाता है कि कुछ दिनों बाद वह गुपचुप तरीके आया था। माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद वह गायब हो गया। नवंबर में वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद अहमद ने मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, माफिया अशरफ की पत्नी जैनब, साले जैद और सद्दाम, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने जैद की तलाश में हटवा स्थित घर और समेत अन्य स्थानों पर दबिश दी। लेकिन नहीं मिला। इसी बीच शिक्षकों की उपस्थिति वाला रजिस्टर देखा तो पता चला कि जैद की साइन हो रही थी। इसकी जानकारी होने पर एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सल्लाहपुर के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने पूरामुफ्ती थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि मो. जैद कॉलेज में इतिहास का प्रवक्ता है। उपस्थिति रजिस्टर में 18 नवंबर तक उसके हस्ताक्षर हैं। रजिस्टर में 20 नवंबर से अनुपस्थित है। बताया कि हाजिरी रजिस्टर विद्यालय के प्रधान क्लर्क एजाज अहमद के पास रहता है।
ईडी एसटीएफ कर रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
उधर, माफिया अतीक अहमद का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने पर उसकी तफ्तीश बड़ी-बड़ी एजेंसियों ने की। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी विवेचना जारी है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में भी अतीक का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने के कारण ही अब इस केस की विवेचना दिल्ली की स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दी गई है। ईडी की एसटीएफ अतीक से जुड़े बिल्डरों, सफेदपोश और मददगारों पर शिकंजा कसने वाली है। फिलहाल छापामारी के दौरान मिली 100 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्तियों की तफ्तीश चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज शाखा ने अतीक एंड कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता की झूंसी स्थित आठ करोड़ से अधिक कीमत की प्रॉपर्टी अटैच किया था। इसके साथ ही अतीक के 11 बैंक खातों को सीज किया जा चुका है। अप्रैल 2023 में अतीक अहमद की हत्या से पहले प्रयागराज की ईडी टीम ने अतीक अहमद के आर्थिक मददगारों के 15 ठिकानों पर छापामारी की थी। बिल्डर संजीव अग्रवाल, अमितदीप मोर्ट्स के मालिक दीपक भार्गव, करेली में बिल्डर काली, मोहसिन, सीए सबीह अहमद, अतीक के अधिवक्ता खान हनीफ सौलत, खालिद जफर, लूकरगंज में सीताराम शुक्ला, करेली में पूर्व विधायक आसिफ जाफरी और कौशाम्बी में वदूद अहमद के घर पर छापामारी की थी।