फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे 26 जनवरी पर भारत के मेहमान, बनेगा ये रिकॉर्ड

फ्रांस के राष्ट्रपति अगले बरस होने वाल गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के मेहमान हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को रिपब्लिक डे का न्योता भेज दिया है. पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने की खबरें थी लेकिन फिर अचानक खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए इस साल बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेड के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर भी दिया गया था. अगर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राों 26 जनवरी के लिए भारत आते हैं तो वह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे नेता होंगे. 1976 से लेकर अब तक कुल पांच बार भारत, फ्रांस के राष्ट्रध्यक्ष को रिपब्लिक डे के लिए आमंत्रित कर चुका है.

ये फ्रांसीसी राष्ट्रपति हो चुके हैं शामिल

साल 1976 में फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक रिपब्लिक डे में शामिल होने होले पहले नेता थे. इसके बाद 1980 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, 1998 में राष्ट्रपति जैक्स शिराक, 2008 में राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल हो चुके हैं. भारत ने अब तक सबसे ज्यादा फ्रांसीसी नेताओं को ही अपने रिपब्लिक डे में आमंत्रित किया है.

भारत ने खरीदा था 36 राफेल

भारत और फ्रांस के मजबूत रिश्तों की एक कड़ी रफाल डील है. भारत के पास फिलहाल राफेल के एयर फोर्स वर्जन हैं. 36 राफेल भारत सरकार अब तक खरीद चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ और राफेल भारत के खरीदने की चर्चाएं हाल फिलहाल में होती रही हैं. राफेल खरीद में भ्रष्टाचार के भी आरोप कांग्रेस पार्टी लगाती रही है लेकिन कोर्ट में यह मामला नहीं टिक पाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *