मुज़फ्फरनगर के युवराज ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ को किया ढेर

किनौनी गांव के दिलेर क्रिकेटर युवराज ने रेलवे की ओर से खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम को अपनी घातक गेंदबाजी से ढेर कर दिया। एक पारी में पांच और दूसरी में दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बरेली रेलवे में कार्यरत युवराज हरफनमौला क्रिकेटर है। तेज गेंदबाजी के अलावा वह बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। चंडीगढ़ में पांच से आठ जनवरी तक खेले गए रणजी ट्राॅफी के मुकाबले में युवराज ने प्रतिभा दिखाई। पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जिसके चलते चंडीगढ़ की टीम सिर्फ 96 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में दो विकेट लिए। ड्रॉ मैच में सात विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पिता ने कबड्डी में दिलाया था सोना

क्रिकेटर युवराज के पिता पद्मवीर सिंह अपने दौर के शानदार कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं। 1989 के सैफ खेलों में पाकिस्तान को हराकर सोना जीतने वाली भारतीय टीम में पद्मवीर भी शामिल थे। वर्तमान में वह कबड्डी संघ में सचिव है। युवराज की मां रेखा सिंह भी ऑल इंडिया स्तर पर एथलेटिक्स की खिलाड़ी रही हैं। उनके भाई राजा एसबीबाई में मैनेजर हैं।

युवराज इन दिनों बरेली में रेलवे के कार्यालय अधीक्षक हैं। इस वजह से उनका परिवार भी बरेली में ही रह रहा है। दो साल से युवराज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खूब चमक रहा है। 11 मैच की 12 पारियों में बल्लेबाजी में 34.33 के औसत से अब तक 412 रन बनाए हैं। रेलवे ने शानदार शुरूआत की है। अब 12 जनवरी से पंजाब के खिलाफ कड़ा मुकाबला होगा। युवराज कहते हैं कि इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *