आठ दिन में मर गया चूहा. कोरोना के नए स्ट्रेन पर चीन की रिसर्च, एक्सपर्ट्स ने बताया पागलपन

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बर्बाद करने का काम कर दिया था। लाखों लोगों की मौत हुई, करोड़ों संक्रमित हुए और अभी भी उसका असर कई जगह देखने को मिल रहा है। इस बीच चीन का फितूर वाला दिमाग फिर कुछ खतरनाक करता दिख रहा है।

चीन की तरफ से कोरोना के ही एक नए स्ट्रेन पर रिसर्च की जा रही है। इस नए स्ट्रेन का नाम GX_P2V बताया गया है और इसके बारे में bioRxiv नामक रिसर्च साइट पर लिखा गया है।

बताया जा रहा है कि इस नए वायरस का चूहों पर प्रयोग किया गया। पाया गया कि चूहों ने आठ दिन के अदंर ही दम तोड़ दिया। इस वायरस का दिमाग पर गंभीर परिमाण देखने को मिला, शरीर पर कई दूसरे भयंकर साइड इफेक्ट भी आए। चिंता की बात ये है कि माना जा रहा है कि ये वायरस इंसानों में भी फैल सकता है। इसे कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

अब एक तरफ चीन अपनी तरफ से इसे रिसर्च कह रहा है, कई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक इसे पागलपन बता रहे हैं। तर्क दिया जा रहा है कि जब कोरोना खत्म हो चुका है, इस प्रकार की खतरनाक रिसर्च करने का कोई मतलब नहीं। लेकिन चीन का दावा है कि इस एक स्टडी के दम पर कोरोना वायरस को और करीब से समझा जा सकता है। जो रिसर्च की गई है, उसमें चूहों को लेकर काफी कुछ बताया गया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *