सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी चहकी आई ₹600 की तेजी, जानें लेटेस्ट रेट
सोने की कीमत में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि चांदी की कीमत में उछाल देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 80 रुपये टूटकर 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
बता दें, पिछले कारोबारी सत्र यानी बीते बुधवार को सोने की कीमत 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा, चांदी 600 रुपये की मजबूती के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Gold ETF की चमक बरकरार, जनवरी में बीते महीने के मुकाबले सात गुना ज्यादा हुआ निवेश
RBI ने बीते साल छह साल में सबसे कम सोना खरीदा, जानें लेटेस्ट आंकड़ा और कितना है गोल्ड रिजर्व
Q3 नतीजों के बाद भागा इस ज्वेलरी कंपनी का शेयर, आईपीओ प्राइस से मिला 152 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से नरमी का सोने पर असर
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से नरमी का संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 80 रुपये की गिरावट के साथ 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना 1,993 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है। चांदी बढ़त के साथ 22.50 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि इसका पिछला बंद भाव 21.97 डॉलर प्रति औंस था।