अपनी ही इन तीन फिल्मों का खेल खत्म करके ऋतिक रोशन ने दुनियाभर में रच दिया इतिहास
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी पहली पिक्चर ‘कहो ना प्यार है’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इन दिनों वो अपनी हालिया रिलीज हुई पिक्चर ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 18 दिनों में ही इसने दुनियाभर में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार ‘फाइटर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 337 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये दुनियाभर में ऋतिक के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अब भी ‘वॉर’ बनी हुई है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. वॉर ने दुनियाभर में तकरीबन 475 करोड़ का कारोबार किया था.
फाइटर ने ऋतिक की इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
वर्ल्डवाइड ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने के लिए ‘फाइटर’ ने तीन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वो तीन फिल्में हैं ‘बैंग बैंग’, जो वर्ल्डवाइड लगभग 332 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर कृष 3, जिसने दुनियाभर से 314 करोड़ कमाए थे. पांचवीं फिल्म है सुपर 30, जिसका कलेक्शन 209 करोड़ था.
बहरहाल, रिलीज के 18 दिन बाद भी ‘फाइटर’ की कमाई का सिलसिला जारी है, जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि जल्द ही ये पिक्चर वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फाइटर के बारे में
‘फाइटर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ऋतिक एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आए हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए हैं. बता दें कि ये ऋतिक और सिद्धार्थ की एक साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने एक साथ ‘वॉर’ में भी काम किया है.