शुरू होने वाला है इलेक्ट्रिक कारों का जलवा! जल्द आ रही मारुति से टाटा की ये 3 धांसू SUV

अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई इंडिया अगले कुछ महीनों में 3 नई माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में दो मॉडल मौजूद हैं जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इसमें टाटा पंच और हुंडई एक्सटर शामिल हैं। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है। वहीं, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी बिल्कुल नई आईसी-इंजन वाली माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग इन 3 कारों के बारे में विस्तार से।

1. Hyundai Exter EV
ग्लोबल मार्केट में हुंडई को पहले ही कई बार एक्सटर EV की टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। अब हुंडई जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्राहक भी हुंडई की इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इस साल के अंत तक भारत आ सकती है।

2. Tata Punch EV
टाटा मोटर्स 17 जनवरी को पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। टाटा पंच EV की बुकिंग पहले से ही खुली है। टाटा पंच EV सेकंड जेन प्लेटफॉर्म acti.ev पर बेस्ड पहला मॉडल है। दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर पंच की ड्राइविंग रेंज 400 किमी तक जा सकती है। ग्राहकों को इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।

3. Maruti Suzuki Y43 Micro SUV
मारुति सुजुकी भी 2026-27 तक टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर देने के लिए एक माइक्रो एसयूवी लाएगी। इसका कोडनेम Y43 माना जा रहा है। इस अपकमिंग 5-सीटर कार को 1.2L Z सीरीज 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस किया जाएगा। ग्राहकों को इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *