इंतजार खत्म! realme narzo 70 Pro 5G होने जा रहा लॉन्च, जानें सभी डिटेल्स
realme की पॉपुलर नारज़ो सीरीज का नया खिलाड़ी मार्केट में आने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह realme narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह पिछले साल आए naro 60 Pro का सक्सेसर होगा। नए रियलमी नारज़ो फोन को भारत में अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि realme narzo 70 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर वाला होगा। यह Sony IMX890 सेंसर हो सकता है।
बात करें पिछले साल आए Realme Narzo 60 Pro 5G की तो, उसे 23999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया था। Realme Narzo 60 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ SuperAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। इसमें 24GB RAM है, जिसमें 12GB फिजिकल रैम और 12GB डाइनामिक रैम शामिल है। 1TB इनबिल्ट स्टोरेज इसमें दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
realme narzo 70 Pro 5G के बारे में फोनएरीना की रिपोर्ट कहती है कि वह realme 12 Pro+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि कैमरों में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग narzo 70 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन वाला होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। 12 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 67W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नारज़ो 70 प्रो स्मार्टफोन को Realme.com के अलावा एमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा।