महिला ने मांगी सिगरेट, नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर ही फूंक दी कार; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। लड़ाई-झगड़े के वीडियो की तो भरमार है। क्या आपने कभी सुना या देखा है की सिगरेट मांगने पर ना मिले तो कार को ही आग के हवाले कर दें?

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दि हुए जानकारी के अनुसार कि पेट्रोल पंप पर एक शख्स अपनी कार में पेट्रोल भर रहा है। इसी दौरान एक लड़की उसके पहुंची और कुछ मांगती दिखाई दे रही है। शख्स ने जब देने से मना कर दिया तो लड़की ने कार में ही आग लगा दी। तुरंत आग फैल गई और पूरी कार आग की चपेट में आ गई।

जानकारी है कि जब शख्स ने मना किया तो कुछ दूर वापस गई और अचानक वापस आई और कुछ जलाया, जिससे तुरंत आग फैल गई। कार की फ्यूल टैंक खुला हुआ था, तो तुरंत आग फैल गई। पेट्रोल की वजह से आग को फैलने में देर ना लगी।

बताया जा रहा है कि लड़की कार मालिक के पास सिगरेट मांगने पहुंची थी लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। लड़की इसी बात पर झल्ला उठी और लाइटर से आग लगा दी। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि इसको सीधे जेल भेजो। एक ने लिखा कि एक सिगरेट के चक्कर में इस शख्स की कार आग के हवाले हो गई। एक ने लिखा कि जो इंसान सिगरेट ही ना पीता हो, वो कैसे इनसे अपना बचाव कार पाएगा। एक ने लिखा कि लोगों को ऐसे पागलों से बचकर रहना चाहिए, वरना बिना गलती के भी आपकी जान जा सकती है।

बता दें कि यह वीडियो जेरूसलम, इज़राइल का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। घटना कई साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *