महिला को 7 करोड़ के मुआवजे का चेक मिलने ही वाला था, इस फोटो ने पूरा खेल खोल दिया
एक महिला की कहानी इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है. कहानी है 36 साल की कमिला ग्रेबस्का की. आयरलैंड (Ireland) की रहने वाली हैं. 2017 में कमिला एक कार एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Claim) से 7 करोड़ रुपये की मांग की.
दावा किया कार क्रैश में बुरी तरह घायल होने के चलते वो पांच साल तक काम नहीं कर पाएंगी. क्लेम ही वाला था कि फिर महिला का एक फोटो सामने आया. क्या था इस फोटो में? आपको आगे बताते हैं.
फोटो जनवरी 2018 में हुए क्रिसमस ट्री थ्रोइंग कॉन्टेस्ट का है. उसमें कमिला 5 फुट लंबा क्रिसमस फेंकती नजर आ रही हैं. कमिला ने ना सिर्फ कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, बल्कि कॉन्टेस्ट जीत भी लिया. ये फोटो नेशनल न्यूजपेपर में छप गई.
फिर क्लेम में कैसे गड़बड़ हुई?
बीमा कंपनी से मुआवजे की मांग करते हुए कमिला ने ना सिर्फ पहले हुए नुकसान की मांग की, बल्कि आगे होने वाले लॉस के पैसे भी डिमांड किए. कमिला ने कहा कि वो कभी-कभी अपने बिस्तर से तक नहीं उठ पातीं और दवा लाने के लिए अपने पति पर निर्भर रहती हैं. कमिला ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ भी नहीं खेल पा रही हैं. दावा किया कि पीठ और गर्दन पर लगी चोटों की वजह से वो पांच साल से ज्यादा टाइम तक काम नहीं कर सकेंगी.
द गार्जियन ने आयरिश इंडिपेंडेंट का हवाला देते हुए मामले पर रिपोर्ट छापी है. आयरलैंड के लीमेरिक में स्थित हाई कोर्ट के जस्टिस कार्मेल स्टीवर्ट ने कमिला के 8 लाख 20 हजार डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) का इंश्योरेंस क्लेम खारिज कर दिया. जज ने फोटो का हवाला देते हुए कहा,
ये एक बहुत बड़ा क्रिसमस ट्री है और वो इसे बहुत तेज स्पीड में फेंक रही हैं. महिला ने बढ़ा-चढ़ा कर दावे पेश किए. इसलिए अब मैं बीमा कम्पनी में किये गए दावे को खारिज करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाता हूं.
इसके अलावा कोर्ट में एक वीडियो भी पेश किया गया जिसमें कमिला एक पार्क में अपने कुत्ते को एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन करती दिखीं. इधर, कमिला ने सफाई में कहा कि वो बस सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही थीं. जोर दिया कि वो फोटो में खुद दिख रही हैं लेकिन वो उस वक्त भी दर्द में थीं.