संस्कारी है अंबानी परिवार की छोटी बहू, वीडियो देखकर लोग कह रहे जरा भी घमंड नहीं
इन दिनों सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाल ही में जामनगर में हुए प्री वेडिंग फेस्टिविटीज अन्न सेवा में गांव वाले लोगों को बहुत ही प्यार और सम्मान से खाना परोसते नजर आ रही हैं।
राधिका के साथ अनंत भी लोगों को जय श्री कृष्णा बोलते हुए खाना परोसते हुए दिखाई देते हैं। इन वीडियो को देखकर लोग अब कहने लगे हैं कि अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका बहुत संस्कारी हैं।
सादगी के साथ लोगों के तोहफे स्वीकार करती दिखीं राधिका
राधिका के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वो हंसती-मुस्कुराती नजर आ रहे हैं, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियोज में राधिका बड़े ही सादगी और प्यार से लोगों के दिए शॉल, फूल और गिफ्ट्स एक्सेप्ट करते दिखती हैं।
वीडियो में वो बार-बार लोगों को प्यार से हाथ जोड़कर कर प्रणाम करती हैं। गांव की महिलाएं भी उन्हे आशीर्वाद देती हैं। यही कारण है कि लोग उनके व्यवहार की चर्चा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इतना पैसा होने के बाद भी उनमें जरा भी घमंड नहीं है।
पैपाराजी से भी बड़े प्यार से की बात
राधिका को कवर करने आए पैपराजी से उनकी बातचीत का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका पैप्स से बहुत ही प्यार से बात करते दिखते हैं। फोटो खिंचवाने के बाद अनंत कहते हैं कि आप लोग भी खाना जरूर खाना। इसके बाद राधिका पैप्स से पूछती नजर आ रही हैं कि जामनगर कैसा लगा, बहुत मजे आए। इसके बाद वो कहती हैं कि हवा-पानी कैसा है यहां का, मस्त ना।
गांव के लिए मुकेश अंबानी का प्यार और उनके जेस्चर की भी हो रही तारीफ
एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन और 10 हजार करोड़ के मालिक होने के बाद भी मुकेश अंबानी अपने गांव के लोगों से जिस सम्मान और अपनेपन से बात करते दिखे, लोग उसकी भी बहुत तारीफ कर रहे हैं। मुकेश अंबानी एक-एक गांव वालों से बात करते, हाथ जोड़कर अभिवादन करते और खाते-पीते दिखाई दिए।
बता दें कि अंबानी परिवार में होने वाली शादी से पहले जामनगर में अन्न दान सेवा यानी भोज का कार्यक्रम जरूर होता है। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी से पहले भी इसका आयोजन हुआ है।