सिनेमाघरों ने HanuMan की स्क्रीनिंग करने से किया मना, तो मेकर्स ने TFPC से की शिकायत

जनवरी का महीना साउथ की फिल्मों के लिए बहुत खास है। जैसे ही इस महीने की 12 तारीख आई, तो सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई।

अपने-आप में सभी बड़ी फिल्में हैं और सब अपनी हिसाब से कमाई कर रही है।

इस लिस्ट में तेजा सज्जा स्टारर ‘हनु मैन’ भी शामिल है। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन अब इस फिल्म के मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया है।

टीएफपीसी ने जारी किया प्रेस रिलीज

दरअसल, फिल्म ‘हनु मैन’ के मेकर्स का कहना है कि कुछ सिनेमाघरों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग करने से मना कर दिया है। मेकर्स ने टीएफपीसी (TFPC) यानी तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल से इसकी शिकायत की है। वहीं, अब इस मामले पर टीएफपीसी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। इस प्रेस रिलीज में लिखा गया कि फिल्म ‘हनु मैन’ के लिए माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी ने तेलंगाना के कुछ थिएटर्स से एग्रीमेंट किया था। अब कुछ सिनेमाघरों ने इसे अनदेखा किया और फिल्म को नही दिखाया।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *