स्किन केयर से जुड़ी हुई पांच ऐसी झूठी बातें हैं…! जिनके बारे में जानकर शायद आपको भी हैरानी होगी।
अक्सर हमें देखा जाता है कि हमारी स्किनकेयर से जुड़ी अफवाहें फैलाई जाती हैं, और हम उन्हें पूरी तरह से विश्वास कर लेते हैं। हमें हमेशा चमकदार और ग्लोइंग स्किन चाहिए, इसलिए हम अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, सभी स्किनकेयर अफवाहों पर भरोसा करना सही नहीं होता है।
आपने सही कहा है, पुरानी अफवाहों पर भरोसा करना सही नहीं होता है, चाहे वह स्किनकेयर हैक्स हो या अन्य जानकारियां। स्किनकेयर से जुड़ी हुई कई झूठी बातें होती हैं, जिनपर आपको कभी भरोसा नहीं करना चाहिए। चलिए, इनके बारे में थोड़ा और जानते हैं।
स्किन केयर से जुड़ी हुई झूठी बाते
पोर्च का सिकुड़ना – आपने बिल्कुल सही कहा है, यह एक झूठी अफवाह है कि पॉर्स बिना मसल्स के होते हैं और उनका सिकुड़ना असंभव होता है। यह बिलकुल सत्य नहीं है। हमेशा सच्चाई पर विश्वास करना चाहिए और ऐसी झूठी अफवाहों को ध्यान से समझें।
पोर्स को सिकुड़ाने की क्षमता नहीं होती है। यदि आप रोजाना सही तरीके से सफाई करते हैं और हल्के एक्सफोलिएट करते हैं, तो उनका अपीरियंस कम होने लगता है।
मुहासों से बचने के लिए क्लेंजिग
बहुत से लोगों की यह समस्या है कि वे अपने चेहरे पर कील-मुंहासों से बचने के लिए दिनभर में कई बार अपना चेहरा धोते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि चेहरे को बार-बार धोने से उसकी गंदगी और कील-मुंहासे नहीं होंगे।
यदि आप अपने चेहरे को दिनभर में जरूरत से ज्यादा बार-बार धोते हैं, तो इससे आपके चेहरे का मॉइस्चराइज़ड बैलेंस खत्म हो सकता है। आपकी त्वचा का मौजूदा प्राकृतिक तेल भी हट सकता है। इसके कारण आपकी त्वचा की मॉइस्चराइज़ बनाए रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इसलिए, आपको दिन में केवल दो बार ही अपने चेहरे को साफ करना चाहिए।
धूप होने पर ही लगाए सनस्क्रीन
कुछ लोगों की धारणा है कि सबसे पहले धूप में बाहर जाने के बाद ही सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जबकि यूवी रेज़ तेज धूप के किरणों से हमारी त्वचा को हानि पहुंचाने का कार्य करती है, लेकिन इस दावे में कोई सत्य नहीं है।
आपको जानकारी देना चाहते हैं कि यूवीरेज केवल धूप में ही नहीं, बिना धूप के भी हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। इसका प्रभाव हमारी स्किन पर इतना होता है कि कमरे में हल्की धूप आने पर भी यूवीरेज हमारी स्किन को हानि पहुंचाने में सक्षम होती है।
स्किन का करें सप्ताह में एक बार एक्सफोलिएशन
कई बार लोग एक दूसरे की देखा देखी के चक्कर में गलत काम कर बैठते हैं। अगर आप अपनी स्क्रीन की खास देखभाल करना चाहते हैं, तो देखा देखी के चक्कर में इन बातों से बचें। हफ्ते में एक बार अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना जैसे कि इसे आपको फॉलो करना चाहिए।
इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है क्योंकि एक्सफोलिएट करना चेहरे के प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा, आपकी स्किन किस टाइप की है, उसके ऊपर भी निर्भर करता है। आपको यहां एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि एक्सफोलिएट करते समय आपकी स्किन किस तरह से प्रतिक्रिया कर रही है।
ऑयली स्किन के लिए ऑइली प्रोडक्ट का सही ना होना
यह एक ऐसा झूठ है जिसको सभी लोग सच मानते हैं। लोगों का मानना है कि ऑइली स्किन के लिए ऑयल ही प्रोडक्ट का प्रयोग न करें।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ कि ऑयल बेस्ट स्किन प्रोडक्ट हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका कारण है कि यह हमारे स्कीम में ऑयल के बैलेंस को बराबर बना कर रखते हैं और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।