यहां होती है बिच्छुओं की खेती, रिस्क लेकर पालते हैं, बड़े होते ही मार देते हैं, होता है करोड़ों का फायदा!
एक वक्त था, जब हमें दुनिया के अलग-अलग कोनों में होने वाली गतिविधियों का पता सिर्फ और सिर्फ किताबों के ज़रिये चलता था. हालांकि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और सोशल मीडिया के ज़रिये हमें आसानी से कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीजें भी पता चल जाती हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपने सब्ज़ी-भाजी की खेती देखी होगी लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में बिच्छुओं की खेती की जा रही है. गलती से भी अगर बिच्छू डंक मार दे, तो सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने से इंसान की मौत हो सकती है. आखिर इस ज़हरीले जीव से भला क्या फायदा होता होगा? जो इसे पालने का रिस्क उठाया जा रहा है. एक दो नहीं सैकड़ों-हज़ारों बिच्छुओं की देखभाल कैसे की जाती होगी?
ऐसे होती है बिच्छू की खेती …
वायरल हो रहे वीडियो में एक कमरे में आप हज़ारों की संख्या में बिच्छू देख सकते हैं. इसके लिए एक ही कमरे में ब्लॉक्स बनाकर बिच्छुओं को रखा जाता है. उन्हें खाना खिलाया जाता है और उनके ऊपर दवा छिड़की जाती है. बिच्छुओं को पालने के लिए काफी सावधानी की ज़रूरत होती है क्योंकि जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला बिच्छुओं की खेती करनी ही क्यों? तो चलिए इसका भी दिलचस्प जवाब देते हैं.
करोड़ों दिला सकते हैं बिच्छू
बिच्छुओं की खेती की मुख्य रूप से दो वजहें होती हैं. एक तो ये कि इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है. कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियों में बिच्छू के जहर का इस्तेमाल होता है और इसी जहर को जमा करने के लिए इन्हें पाला जाता है. आपको शायद ही पता हो कि बिच्छू का 1 लीटर ज़हर इंटरनेशनल मार्केट में 85 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिकता है. एक बिच्छू में 2 मिलीलीटर ज़हर होता है, यानि 500 बिच्छुओं का ज़हर करोड़पति बना देगा. एक बिच्छू ही आपको लखपति बना सकता है.