₹10 के शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन कर रहा मालामाल, 2400% का दे चुका है रिटर्न
आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में इसमें 27% और महीनेभर में इस शेयर में 87% तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 103% चढ़ चुका है। हम बात कर रहे हैं प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड के शेयरों की। यह शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़कर 10.31 रुपये पर पहुंच गया है।
सालभर से चढ़ रहा है शेयर
बता दें कि प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 104% तक चढ़ चुके हैं। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये पर आ गई है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 2400% से अधिक चढ़ चुका है। इस दौरान इस शेयर का भाव 40 पैसे से बढ़कर 10.31 रुपये तक पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 10.31 रुपये है। इसे इसने आज 28 दिसंबर को ही छुआ है। वहीं, इसका 52 वीक का लो प्राइस 3.29 रुपये है। इसका मार्केट कैप 180.43 करोड़ रुपये है।
तिमाही के नतीजे
जून 2023 में शुद्ध बिक्री 73.69% बढ़कर 29.04 करोड़ रुपये हो गई थी, जो कि जून 2022 में 16.72 करोड़ थी। तिमाही शुद्ध लाभ जून 2023 में 21.02 करोड़ रुपये रहा जो कि जून 2022 के 1.89 करोड़ से 1012.62% अधिक रहा। EBITDA सालाना आधार पर 2.13 करोड़ रुपये के मुकाबले जून 2023 में 21.33 करोड़ रुपये हो गया था। इसमें 901.41 पर्सेंट की तेजी रही।