₹4 के शेयर को खरीदने की मची है लूट, हर दिन कर रहा मालामाल, 20 दिन में 100% चढ़ा भाव
India Steel Works Share: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें पिछले एक महीने से तेजी है और इसमें पैसे लगाने वाले महीनेभर मालामाल हो गए। हम बात कर रहे हैं आयरन एंड स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी इंडिया स्टील वर्क्स की। इस कंपनी के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने से इस शेयर में जबरदस्त खरीदारी हो रही है। महीनेभर में इसने अपने निवेशकों को 100% तक का रिटर्न दे दिया है। महीनेभर पहले इंडिया स्टील वर्क्स के शेयर की कीमत 2 रुपये पर थी और शुक्रवार को यह शेयर 4.37 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है।
173.96 करोड़ रुपये का है मार्केट कैप
बता दें कि शेयर ने इसी साल मार्च महीने में 1.35 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले 5 दिन में 10% तक चढ़ चुका है। पिछले छह महीने में यह शेयर 157.06% और इस साल YTD में यह 108% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 173.96 करोड़ रुपये का है।
28 साल पहले 75 रुपये थी कीमत
आपको बता दें कि इंडिया स्टील वर्क्स शेयर के ऑल टाइम परफॉर्मेंस की बात करें तो करीब 28 साल पहले इसकी कीमत 75 रुपये थी। इसके बाद शेयर में साल-दर-साल उतार चढ़ाव आया और अब कीमत 4 रुपये के स्तर पर आ गई है। हालांकि, बीएसई के मुकाबले शेयर ने निवेशकों को 375 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसके बाद साल, छह महीना, तीन महीना या एक महीना की अवधि का रिटर्न डबल डिजिट में ही रहा।
मैनेजमेंट में बदलाव
इंडिया स्टील वर्क्स के मैनेजमेंट में बदलाव भी हुआ है। कंपनी ने बताया कि रत्न दीप रंजन को गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक की श्रेणी में एडिशनल डायरेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 11 दिसंबर से अगले 5 साल की अवधि के लिए प्रभावी है। अब यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50.11% है। पब्लिक हिस्सेदारी 49.89% है।