देश के इन शहरों में न के बराबर है प्रदूषण, घूमने के लिहाज से नंबर वन
वर्तमान समय में प्रदूषण की वजह से लोग जल्दी बीमार हो रहे हैं. बड़े-बड़े शहरों में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है.
बड़े शहरों में सांस लेना भी दुश्वार होता जा रहा है. लेकिन भारत में ऐसी भी कई शहर हैं, जहां प्रदूषण न के बराबर है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये शहर आपकी जर्नी को बहुत ही दिलचस्प बना सकते हैं. यहां की हवा शुद्ध है, साफ-सफाई और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. आइए जानते हैं कि भारत के किन शहरों में प्रदूषण न के बराबर है जहां आप घूमने जा सकते हैं.
कोहिमा
अगर आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाह रहे हैं कि प्रदूषण न हो तो नागालैंड की राजधानी कोहिमा आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 19 है. वर्तमान में यह देश के सबसे शुद्ध और स्वच्छ हवा वाले स्थानों में से एक है. पहाड़ों की खूबसूरती से लेकर यहां के पारंपरिक त्योहार आपका मन मोह लेंगे. यहां की नागा संस्कृति आपको आकर्षित कर सकती है. इस मौसम में सैलानी यहां खूब आते हैं.