हुंडई की नई क्रेटा खरीदने मची है लूट! ग्राहक हो गए धांसू ADAS टेक्नोलॉजी के साथ SUV की सेफ्टी फीचर्स के दीवाने
अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) को 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस मोस्ट–अवेटेड कार के लॉन्च से पहले हुंडई इंडिया ने अपकमिंग SUV के बारे में अधिक डिटेल्स का खुलासा किया है। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6–एयरबैग, ऑल–व्हील डिस्क ब्रेक और 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग SUV की बॉडी में स्टैंडर्ड स्टील का यूज किया गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
लेवल–2 ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है कार
बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लेवल–2 ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है। हुंडई की अपकमिंग क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। कार के एक्सटीरियर में नई डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल, नए क्वाड–बीम LED हैंडलैंप, एक होरिजेंटल एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल और नए अलॉय व्हील्स जैसे अपडेट किए गए हैं। जबकि कार के इंटीरियर में एक यूनिफाइड 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अपडेट के बाद कार का डिजाइन और भी अट्रैक्टिव दिखने लगा है।
कार में है 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स
होंडा की अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको 70 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी इस अपकमिंग कार में 16 भाषाओं में म्यूजिक स्ट्रिपिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इनबिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन JioSaavn भी मिलेगा। अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन ऑप्शन है। कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है।
डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है थोड़ा इंतजार
बता दें कि हुंडई इंडिया ने अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस कार को खरीदने के लिए 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अपकमिंग क्रेटा को डिलीवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि कंपनी के पास करीब 90,000 से ज्यादा यूनिट का ऑर्डर है। इसमें से 25 पर्सेंट ज्यादा क्रेटा के आर्डर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेटा की लगभग 23,000 यूनिट्स के आर्डर पेंडिंग हो सकते हैं।