WTC की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, साउथ अफ्रीका बनी नंबर 1; औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के नए चक्र 2023-25 की अंकतालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद आठवें नंबर की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है और पहले नंबर की टीम औंधे मुंह गिरकर पांचवें स्थान पर आ गई है। इस तरह एक मैच से काफी कुछ बदलाव WTC की पॉइंट्स टेबल में हुआ है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है, क्योंकि विनिंग पर्सेंटेज साउथ अफ्रीका की 100 फीसदी है, क्योंकि उन्होंने इस नए चक्र में एक ही मैच खेला है और उसे जीत लिया है। भारतीय टीम इस मैच से पहले तक नंबर वन की कुर्सी पर थी, लेकिन इस हार ने टीम का तख्ता पलट ही नहीं किया, बल्कि उसे पूरी तरह धराशायी कर दिया है, क्योंकि टीम अब पहले से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
टीम इंडिया का विनिंग पर्सेटेज इस नए चक्र में पहली टेस्ट सीरीज के बाद 66.67 था, लेकिन अब घटकर 44.44 हो गया है, क्योंकि टीम तीन में एक मैच जीती है, एक मैच ड्रॉ रहा है और एक मैच हारी है। अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जो 61.11 फीसदी मैच जीत चुकी है। लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड का है। उनका विनिंग पर्सेंटेज 50 है। इतना ही जीत प्रतिशत बांग्लादेश की टीम का है। उन्होंने भी एक मैच हारा और एक मैच जीता है।
भारतीय टीम पांचवें, ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे, वेस्टइंडीज सातवें, इंग्लैंड आठवें और श्रीलंका नौवें स्थान पर विराजमान है। इस चक्र में अभी तक सिर्फ श्रीलंका ही टीम ऐसी है, जिसने एक भी मैच नहीं खेला है। बाकी सभी टीमों ने कम से कम एक-एक मैच इस सीजन में खेल लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 2023-25 के चक्र में सबसे ज्यादा 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन मैच जीते हैं, दो में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है। सातवां मैच उनका पाकिस्तान के खिलाफ जारी है।