हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी गिरावट, 200 अंक लुढ़का सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ 72,113.25 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ 71,824 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.27 फीसदी या 60 अंक की गिरावट के साथ 21,651 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट यूपीएल में 2.83 फीसदी देखी गई। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर में 2.27 फीसदी, एचयूएल में 1.53 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.16 फीसदी और अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.15 फीसदी की गिरावट देखी गई। इससे इतर बीपीसीएल में 2.01 फीसदी, ओएनजीसी में 1.22 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.17 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.16 फीसदी और भारतीय एयरटेल में 0.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.35 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 1.24 फीसदी देखी गई। इसके अलावा, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.47 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.35 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.33 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.35 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.48 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.48 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.39 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.04 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली।