एक डील के बाद पेनी स्टॉक को खरीदने की मची लूट, ₹7.92 के हाई पर पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद
स्मॉल कैप कंपनी विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 18% तक चढ़ गए और इसका भाव 7.92 रुपये पर आ गया।
शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, विकास लाइफकेयर लिमिटेड ने अपनी बीएसई फाइलिंग के जरिए से बताया कि वह दुबई स्थित SKY 2.0 क्लब में 79 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 650 करोड़ रुपये) में 60% हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। विकास लाइफकेयर की बीएसई फाइलिंग के अनुसार, अधिग्रहण प्रक्रिया चालू वित्तीय वर्ष में पूरी होने की उम्मीद है।
कंपनी ने क्या कहा?
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, “यह अधिग्रहण विकास लाइफकेयर लिमिटेड और होल्डिंग कंपनी मेसर्स ब्लू स्काई इवेंट हॉल एफजेड-एलएलसी, दुबई के बीच स्काई 2.0 क्लब व्यवसाय और सभी में 60% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए हस्ताक्षरित एक शेयर स्वैप सौदा है।” लगभग 130 मिलियन अमरीकी डालर के उद्यम मूल्यांकन पर प्रासंगिक व्यवसाय खंड में भविष्य के व्यावसायिक उद्यम। अधिग्रहण प्रक्रिया इस वित्तीय वर्ष के भीतर पूरी हो जाएगी।”
बता दें कि हाल ही में विकास लाइफकेयर ने शेयर बाजार को 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर (Smart Meters) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (JV) कारोबार के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Genesis) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के साथ हिस्सेदारी में ज्वाइंट वेंचर (JV) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है।