घर के नीचे था सैकड़ों सालों से छुपा राज, सड़ी लकड़ियों ने उठाया पर्दा, दिखा ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता!

भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम देशों का इतिहास अनोखा है, पर समय के साथ जब आधुनिकता का चादर दुनिया ने ओढ़ा, तो खूबसूरत इतिहास कमरों में बंद होकर इमारतों के कोनों में छुप गया. फिर कुछ लोग हुए जिन्होंने उस इतिहास को बाहर लाने की कोशिश पर कभी, कभी इतिहास अपने आप बाहर आ जाता है. ब्रिटेन के एक कपल की कहानी को सुनकर तो ऐसा ही लगता है. दरअसल, दो साल पहले ये कपल काफी चर्चा में था, वो इसलिए क्योंकि इस कपल ने अपने घर में इतिहास से जुड़ी ऐसी चीज देखी (Hidden room discovered), जिसके बारे में उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें घर के नीचे एक बड़ा राज नजर आया, जब उन्होंने उसे एक्सप्लोर किया, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वो दूसरी दुनिया में चले आए हैं!

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन (United Kingdom) के 41 साल के बेन मैन (Ben Mann) और उनकी पत्नी किंबर्ले जेन (Kimberley Jane) के साथ 2020 में एक हैरान करने वाली घटना घटी. बेन इस घर में साल 2015 में शिफ्ट हुए थे. तब उन्होंने जिस व्यक्ति से घर खरीदा था, उसने बेन को पूरी तरह घर को एक्सप्लोर करने नहीं दिया था.

उसकी शर्त ये थी कि जब वो घर खरीद लेगा, तब वो इसे देख पाएगा. अचानक एक दिन बेन को घर के एक हिस्से में रखी सड़ी लकड़ियां बदलने का मन किया. ये असल में एक दरवाजा नुमा लकड़ियां थीं जो एक रास्ते को छुपाए हुए थीं.

घर के नीचे मिला तहखाना

जब उन्होंने उन लकड़ियों को हटाया तो नीचे जाने के लिए सीढ़ियां नजर आईं. इससे पहले उन्होंने कभी इन सीढ़ियों को नहीं देखा था. जब वो नीचे गए, तो उन्हें एक खुफिया सेलर यानी तहखाना नजर आया. बेन को शक तो तभी हो गया था जब पिछले व्यक्ति ने घर की पूरी तरह जांच नहीं करने दी थी. उन्होंने इलाके के अन्य घरों को देखा था, और उन्हें पता था कि वहां पर भी तहखाने थे. जब उन्होंने इसे देखा तो हैरान रह गए और इसे ट्रांसफॉर्म करने के बारे में सोचा.

तहखाने को दे दिया अलग डिजाइन

तहखाने में पानी भरा था, गंदगी थी. पर उन्होंने धीरे-धीरे इस कमरे को एक होम सिनेमा का रूप दे दिया. उस वक्त उनकी 1 साल की बेटी बेला थी जो अब 3 साल की हो चुकी है. इस कमरे को ट्रांसफॉर्म करने में उन्हें 4.7 लाख रुपये लगे थे. उन्होंने प्रोजेक्टर, सोफा, बार एरिया आदि भी रूम में बनवाया जिसके बाद वो काफी अनोखा अनुभव दे रहा था. अक्टूबर 2020 में ये काम शुरू हुआ था और 2022 तक जाकर खत्म हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *