बाजार में हाहाकार लेकिन 10% चढ़ा यह शेयर, 52 हफ्ते का बेस्ट परफॉर्मेंस
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच कुछ शेयरों की डिमांड रही। ऐसा ही एक शेयर पीटीसी इंडस्ट्रीज का है। इस शेयर ने 17 जनवरी को 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और इसकी कीमत 7663.25 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इससे पहले मंगलवार को शेयर की क्लोजिंग प्राइस 6966.60 रुपये थी। इस तरह शेयर ने सिर्फ एक दिन में 690 अंक से ज्यादा की तेजी देखी है। मई 2023 में शेयर की कीमत 2234 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
शेयर में तेजी की वजह
दरअसल, पीटीसी इंडस्ट्रीज ने टाइटेनियम कास्टिंग पार्ट्स की आपूर्ति के लिए फ्रांस स्थित डसॉल्ट एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। समझौते के तहत पीटीसी की कंपनी एरोलॉय टेक्नोलॉजीज राफेल मल्टीरोल फाइटर जेट और फाल्कन बिजनेस जेट प्रोग्राम के लिए टाइटेनियम कास्टिंग पार्ट्स की पूरी सीरीज का प्रोडक्शन करेगी।
141 करोड़ रुपये फंड की मंजूरी
इससे पहले पीटीसी इंडस्ट्रीज ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने 141.24 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के उद्देश्य से एक रणनीति को हरी झंडी दे दी है। यह पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के प्रिफेंशियल इश्यू के माध्यम से हासिल किया जाएगा। इसके तहत 6,000 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर अधिकतम 2.3 लाख इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।
पिछले छह महीनों में पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत लगभग 80 प्रतिशत बढ़ गई है। इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 इसी अवधि के दौरान लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 67.03 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, 32.97 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
शेयर बाजार में बिकवाली
बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1630 अंक टूटकर 71500 अंक के स्तर तक आ गया। निफ्टी ने भी 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी।