भंडारे में नहीं था रसगुल्ला तो लोगों ने ऐसे कर लिया इंतजाम, यूजर्स बोले- डिजिटल इंडिया जिंदाबाद!
डिजिटल इंडिया के तहत इंटरनेट कनेक्टिविटी को देश के हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया गया। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को सुलझाने लगे हैं। इसका एक मजेदार उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। दरअसल एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है जो भंडारे का है। कुछ लोगों की समस्या ये थी कि भंडारे में रसगुल्लों का इंतजाम नहीं किया गया है।
बस फिर क्या था मिनटों में इस समस्या का भी हल निकाल लिया गया। लोगों ने भंडारे में बैठे-बैठे ही जोमैटो पर रसगुल्ला ऑर्डर कर दिया और डिलीवरी ब्वॉय ने समय रहते सीधे भंडारे पर रसगुल्ला पहुंचा दिया। वीडियो में आप देखेंगे कि लोग खुली जगह पर खाने के लिए बैठे हैं और जोमैटो डिलीवरी पार्टनर उन्हें रसगुल्ला का डिब्बा दे रहा है। अब आप ही सोचिए कि लोगों ने इसके बाद भंडारे में खाने को कितना इन्जॉय किया होगा।
इंटरनेट समाज को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग इस पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। लोगों को रसगुल्ला ऑर्डर कर लेने का आइडिया काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसे @RVCJ_FB पर शेयर किया गया है। इसे काफी मजेदार एंगल से एडिट भी किया गया है।
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है-लाइफ हो तो ऐसी हो। एक शख्स ने लिखा है- बंदा तो खेल गया। एक और यूजर ने लिखा है- जोमैटो का एड असल में ऐसा ही होना चाहिए था। हालांकि कई लोगों को रसगुल्लों को ऑर्डर करने का आइडिया पसंद नहीं आया है। एक और यूजर ने लिखा है- डिजिटल इंडिया का सही उपयोग हो रहा है।
एक शख्स ने लिखा है- यह अपमानजनक है यार, भाई नहीं पसंद है तो मत खाओ भंडारे में लेकिन बाकियों का मजाक क्यों बना रहे हो। बहरहाल, आपको लोगों का यह आइडिया कैसा लगा? आप अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।