बिहार बोर्ड परीक्षा में ऐसे छात्रों की होगी नो एंट्री, नहीं दे पाएंगे पेपर

बिहार में कल से यानि एक फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. एक फरवरी से यहां इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी. नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.

इस बार हर परीक्षार्थी की एक यूनिक आईडी बनाई गई है. खास बात यह है कि एडमिट कार्ड और केंद्र पर भेजे गए दस्‍तावेजों से मिलान किया जाएगा कि यह वही परीक्षार्थी है, जिसे परीक्षा देनी है साथ ही उन दस्‍तावेजों में दी गई तस्‍वीर से एडमिट कार्ड पर दी गई फोटो से मिलान किया जाएगा.

Bihar Board Exams 2024:ऐसे परीक्षार्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड की ओर से यह स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व की परीक्षाओं में नकल करते हुए या किसी तरह की गड़बड़ी करते पाए गए परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. मतलब ये है कि ऐसे लोगों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा. अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में जेंडर संबंधी कोई गलती है तो उसे ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र के आधार पर माना जाएगा. इसके अलावा अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में जेंडर संबंधी कोई गलती के आधार पर उसका परीक्षा केंद्र उसके जेंडर के अनुसार न होकर दूसरे जेंडर के परीक्षा केंद्र पर हो गया हो, तो उसे एडमिट कार्ड पर अंकित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी.

Bihar Board Exams admit card: अगर खो गया हो एडमिट कार्ड क्‍या करें
अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड खो गया हो या घर पर छूट गया हो, तो उसे अपनी कोई आईडी दिखानी होगी. परीक्षा केंद्र के व्‍यवस्‍थापक से संपर्क करना होगा, जिसके बाद केंद्र पर उपलब्‍ध दस्‍तावेजों में लगे स्‍कैन फोटो से उसकी पहचान की जाएगी तथा रोल नंबर का सत्‍यापन करने के बाद उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. अगर किसी के एडमिट कार्ड पर दी गई फोटो में कोई गलती हो गई है या किसी अन्‍य की तस्‍वीर छप गई हो, तो उसे अपने साथ दूसरी अन्‍य आईडी दिखानी होगी. परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक का पासबुक दिखाना होगा. साथ ही किसी अधिकारी द्वारा सत्‍यापित प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा करानी होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *