राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी कड़ी, रेलवे स्टेशन पर रहेगा सख्त पहरा
अयोध्या मेंरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) का सख्त पहरा होगा। प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से श्रद्वालुओं का आगमन होगा। जिनके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए आरपीएफ ने खाका तैयार कर लिया है। जिले के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए 500 आरपीएफ फोर्स तैनात करने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए आरपीएफ के मंडल कार्यालय को डिमांड पत्र भेज दिया गया है। उम्मीद है कि 15 जनवरी से रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ तैनात कर दी जाएगी।
आगामी 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देश के कोने- कोने श्रद्वालुओं का आगमन होगा। श्रद्वालुओं के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनों के संचालन की कवायद की जा रही है। भीड़ को एक जगह केन्द्रित न करके अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था पर काम चल रहा है। इसलिए श्रद्वालुओं की सुरक्षा का उसी हिसाब से खाका भी बनाया गया है। मालमू हो कि अयोध्या जंक्शन, अयोध्या कैंट, दर्शननगर व सलारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की योजना बनाई गई है। यहां भारी संख्या में ट्रेनों के जरिए श्रद्वालुओं का आगमन होगा।
श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए 50 आरपीएफ के उपनिरीक्षक और 450 कांस्टेबल की डिमांड लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजकर की गई है, हालांकि डिमांड पर अंतिम मुहर हेड क्वार्टर दिल्ली से लगेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे पुलिस फोर्स आगामी 15 जनवरी (मकर संक्रांति) तक आ जाएगी और उन्हें रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर दिया जाएगा। रेलवे पुलिस बल के सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जिसके तहत पुलिस फोर्स के अलावा अयोध्या जंक्शन पर मेटल डिक्टेटर मशीन, तीन बैग स्कैनर मशीन, पांच द्वारों पर बीएफएमडी के अलावा डाग स्क्वायड टीम की तैनाती की जाएगी।