बालों की ग्रोथ को बूस्ट करते हैं ये 4 तेल, तेजी से बढ़ने लगते हैं बाल, नजर आते हैं मोटे और घने
बालों पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा प्राकृतिक चीजें लगाने पर जोर दिया जाता है. अक्सर बालों को ऑयलिंग करने के लिए कहा जाता है. बालों पर नियमित तौर पर तेल से मालिश की जाए तो कई दिक्कतों से राहत मिलती है.
बालों का झड़ना, डैंड्रफ, रूखापन और बालों के जरूरत से ज्यादा पतले होने की दिक्कत को दूर करने के लिए भी कुछ हेयर ऑयल (Hair Oil) लगाए जा सकते हैं. ये तेल बालों की कायापलट कर सकते हैं. यहां भी कुछ ऐसे ही तेलों का जिक्र किया जा रहा है जो बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने में मददगार होते हैं. इन तेलों से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है और बाल अंदरूनी रूप से भी स्वस्थ बनते हैं और बाहर से भी सुंदर दिखने लगते हैं.
हेयर ग्रोथ बूस्ट करने वाले तेल | Oils That Boost Hair Growth
रोजमेरी ऑयल
बालों के लिए रोजमेरी कमाल का साबित होता है. ना सिर्फ रोजमेरी का तेल (Rosemary Oil) बल्कि रोजमेरी की पत्तियों को पानी में उबालकर अगर सिर पर लगाएं तो उससे भी बाल बढ़ने लगते हैं. रोजमेरी के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह विटामिन ए, सी और बी6 का अच्छा स्त्रोत है. रोजमेरी तेल को बालों पर लगाया जाए तो हेयर ग्रोथ बेहतर होती है और बाल तेजी से लंबे होने लगते हैं.