40 से कम उम्र के लोगों में इन 5 कारणों से बढ़ रहा है कोलोन कैंसर का रिस्क, रोजमर्रा की लाइफ में लोग करते हैं ये मिस्टेक्स
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कैंसर का खतरा महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही काफी अधिक दर्ज किया गया है। इसके कई कारण ऐसे हैं जो यंगस्टर्स की लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है।
Colon Cancer Risk In Youngsters: कैंसर जानलेवा साबित हो सकता है।
अलग-अलग तरह के कैंसर का खतरा अलग-अलग कारणों से बढ़ सकता है। आंकड़ों के अनुसार कैंसर दुनियाभर में समय से पहले होनेवाली मौंतों का एक बड़ा कारण है। दुनियाभर में बहुत से लोग हर साल अलग-अलग प्रकार के कैंसर की चपेट में आते हैं और इस घातक बीमारी की वजह से कई मरीजों की समय से पहले मौत हो जाती है। वहीं, कुछ समय पहले सामने आयी एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि, कम उम्र के लोगों में कैंसर का खतरा बीते कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ा है। इनमें कोलोन कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर भी एक प्रकार का कैंसर है जिसके मामले 30-40 वर्ष की उम्र में बहुत अधिक देखा जा रहा है।
युवाओं में क्यों बढ़ रहा कोलोन कैंसर? (Causes of rising risk of colon cancer in young population)
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट (Delhi State Cancer Institute) की एक हालिया रिपोर्ट में भी यह बात सामने आयी है कि 40 साल से कम उम्र के लोगों में कोलोन कैंसर का रिस्क बढ़ रहा है। कोलोरेक्टल कैंसर या रेक्टल कैंसर कोलन या मलाशय की सेल्स में शुरू होता है। यह पॉलीप नाम के सेल्स से शुरू होता है जो धीरे-धीरे डाइजेस्टिव सिस्टम तक पहुंच जाता है। धीरे-धीरे यह एक्स्ट्रा सेल्स कैंसर वाले ट्यूमर में बदल सकती है।