ये 5 चीजें खत्म कर सकती हैं आपका अच्छा भला रिलेशनशिप, पछताते रह जाएंगे आप

ये 5 चीजें खत्म कर सकती हैं आपका अच्छा भला रिलेशनशिप, पछताते रह जाएंगे आप

रिलेशनशिप हर बार आसान नहीं होते हैं. रिश्तों को संभालने के लिए बहुत अधिक देखभाल, सावधानी और समझ की जरूरत होती है, और इन्हीं सब चीजों से एक रिश्ता हेल्दी और मजबूत बनता है. हालांकि, कई बार अनजाने में लोग अपने रिश्तों को खराब करने लगते हैं. रिश्तों को खराब करने में लोगों को बर्ताव अहम रोल निभाता है जिससे दो लोगों के बीच का कनेक्शन खत्म होने लगता है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए. ये सभी चीजें करने से रिलेशनशिप की क्वालिटी और उम्र पर काफी बुरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में विस्तार से-

अनकही उम्मीदें- अनकही उम्मीदों के कारण कई बार लोग मन ही मन में एक-दूसरे से दूर होने लगते हैं. बिना कुछ बोले मन ही मन में कुछ मांग करना, इच्छाओं को व्यक्त ना करना, रिश्तों में नाराजगी और गलतफहमी के बीज बो सकती हैं. रिलेशनशिप में लोग कई बार उम्मीद करते हैं कि पार्टनर उनकी बातों को समझे लेकिन एक-दूसरे से बात ना करने के कारण हमेशा हताश और निराश रहते हैं, जिससे रिश्तों में दूरी आने लगती है.

हमेशा खुद को सही बताना- हमेशा खुद को सही बताने की गलती भी आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकती है. इससे रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं. जब रिलेशनशिप में दोनों ही लोग एक -दूसरे को समझने की बजाय खुद को सही और दूसरे को गलत मानने लगते हैं तो इससे रिलेशनशिप की ग्रोथ पर काफी बुरा असर पड़ता है.

इग्नोर करना- पार्टनर्स का एक-दूसरे को इग्नोर करना आपके रिश्ते की नींव को कमजोर कर सकता है. मुश्किल बातचीत से बचना, मुद्दों को दबा देना, या भावनात्मक रूप से खुद को पीछे कर लेना, आप दोनों के बीच में एक इमोशनल खाई पैदा कर सकती है. इससे आपके रिलेशनशिप में अनकहे तनाव का माहौल बन जाता है.

प्वाइंट्स इकट्ठे करना- शिकायतों का हिसाब-किताब रखने और हिसाब-किताब रखने की आदत रिश्तों में जहर घोल सकती है. एक दूसरे की ओर से की गई गलतियों को नोट करना आपको बात-बात पर उन्हें गिनवाते रहने से आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है. इस आदत की वजह से आप दोनों के बीच नाराजगी बढ़ सकती है.

मेरे जैसा बनो” की मानसिकता- ‘मेरे जैसा बनो’ मानसिकता रिलेशनशिप में तुलना और आलोचना को जन्म देती है. सामने वाले व्यक्ति को अपनी तरह बर्ताव करने से काम करने के लिए दबाव डालने से आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ सकता है. आपकी यह मानसिकता आपके पार्टनर पर दबाव डाल सकती है. आपकी इस मानसिकता की वजह से सामने वाले व्यक्ति की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *